धमकी, नोटिस और पिस्टल दिखाने वाले फ़ैसिलिटी हेड पर भड़का गुस्सा, सैंकड़ों लोगों ने थाने पहुंचकर दी तहरीर

NCRKhabar Mobile Desk
6 Min Read

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। कभी धमकी देने वाले तो कभी पिस्टल दिखाने वाले गालीबाज़ फैसिलिटी हेड के ख़िलाफ़ अजनारा होम्स सोसायटी के सैंकड़ों निवासी सड़कों पर उतरे। उनके समर्थन में कई सोसायटी के नेफ़ोवा सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए। अजनारा होम्स के गेट नंबर तीन से प्रदर्शन कर रहे तमाम लोग सीधे चेरी काउंटी चौकी पहुंचे। लोगों ने चौकी इंचार्ज को लिखित में फैसिलिटी की धमकी, नोटिस और गालीबाज़ी के ख़िलाफ़ शिकायत दी है। नाराज़ लोगों का कहना है कि मीटिंग में फैसिलिटी हेड बार-बार पिस्टल पर हाथ रखकर डराने की कोशिश करता है। वहीं सोसायटी के हितों के लिए आवाज़ उठाने वाले दिनकर पांडे को नोटिस भेजकर बिल्डर डराने की कोशिश कर रहा है

अजनारा होम्स के सैकड़ों निवासी, नेफोवा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अन्य सोसाइटीज के लोगों के साथ मिलकर रविवार को भारी संख्या में सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने अजनारा होम्स से चेरी काउंटी पुलिस चौकी तक मार्च किया और वहां पुलिस को ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन अजनारा होम्स के विवादित गुंडा प्रवृत्ति के फैसिलिटी हेड के खिलाफ किया गया, जो लगातार निवासियों को धमकाने और अपनी पिस्टल दिखाकर डराने का काम करता है।

निवासियों का आरोप है कि फैसिलिटी हेड  एक आदतन अपराधी है, जो आए दिन लोगों को गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देता है। कुछ समय पहले उसने खुलेआम पिस्टल निकालकर निवासियों को धमकाया, जिससे सोसाइटी का माहौल भयभीत हो गया। 

प्रदर्शन में शामिल नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि यह लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा, _”हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस तरह की बिल्डर प्रायोजित गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस और प्रशासन को अब सख्त कार्रवाई करनी होगी, वरना नेफोवा बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।”

इस मौके पर रजिस्ट्री आंदोलन के सूत्रधार जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मिहिर गौतम ने भी अपनी नाराजगी जताई और बिल्डर को चेतावनी दी कि अगर अपने लोगों को नहीं रोका गया तो पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा, _”अजनारा होम्स फैसिलिटी हेड जैसे अपराधियों को बचाने की कोशिश बंद की जाए, अन्यथा अजनारा और लोटस को हर स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा।”

अजनारा होम्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने भी बिल्डर और उसकी लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “AOA किसी भी कीमत पर अपने निवासियों को डराने-धमकाने की साजिश को सफल नहीं होने देगी। यह बेहद शर्मनाक है कि बिल्डर अपने ही गुंडों के जरिए निवासियों को परेशान कर रहा है। अगर यह सब नहीं रुका तो हम पुलिस और प्रशासन से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।”

“हम किसी भी कीमत पर अपने निवासियों को डराने-धमकाने का यह षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे। बिल्डर की ये हरकतें अजनारा होम्स के शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर रही हैं। अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो हम लीगल एक्शन भी लेंगे।” – दीपचंद गुप्ता

“बिल्डर और उसके गुंडों की ये हरकतें अब नहीं चलेंगी। ऐसे  लोग पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की छवि खराब कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को अब आंखें खोलनी होंगी।” – पंकज राय
“बिल्डर ने जिस तरह से अपने ही निवासियों के खिलाफ एक बाहुबली तैयार किया है, वह सीधे-सीधे लॉ एंड ऑर्डर का मजाक है। हम सब मिलकर इसे कानून के दायरे में लाएंगे।” – भारतेन्दु शेखर
“फैसिलिटी हेड  को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। यह सिर्फ अजनारा का मामला नहीं है, बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सवाल है। आज अजनारा में हुआ है, कल किसी और सोसाइटी में होगा। अब समय आ गया है कि पूरा शहर एकजुट होकर बिल्डर की गुंडागर्दी का जवाब दे।” – दीपांकर कुमार

इस प्रदर्शन में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर बिल्डर और फैसिलिटी हेड के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने एक सुर में मांग की कि फैसिलिटी हेड पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

अभिषेक कुमार ने कहा कि यदि इस मामले में  कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो नेफोवा पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सड़कों पर लाकर विशाल आंदोलन करेगी।

मार्च के समापन पर सभी प्रदर्शनकारी चेरी काउंटी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। निवासियों ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, अगर न्याय नहीं मिला तो यह आंदोलन और बड़ा होगा।

प्रदर्शन में इको विलेज 1/2/3, पंचशील ग्रीन्स 1/2, श्री राधा स्काई गार्डन, होम्ज़क्राफ्ट, स्पोर्ट्स सिटी, अपैक्स एवेन्यू,  गौर सिटी 1/2,  कैसा ग्रीन्स, निराला एस्टेट, चेरी काउंटी, समृद्धि ग्रैंड एवेन्ययू सहित ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की लगभग सभी सोसाइटियों के लोग शामिल हुए।

प्रीती,अंजलि, अनीता, अनुपमा, डी एस ढपोला,अमित सिंह, भारतेन्दु शेखर, पंकज राय, रोहित राय, मनीष, एस एस पाण्डेय, दिलीप धींगरा, अमित ठाकुर, राज अग्रवाल, आनंद, सुमित, ओमकार निराला, राहुल तिवारी, आकर्ष, मुकेश, गुंजन, महेंद्र, सचिन, अनुरोध, रोहित, गुरप्रीत, इन्द्रदीप, शनि, केशव, विकाश, प्रफुल्ल, राहुल, प्रदीप बंसल, नीरज, अमित कुमार, आदित्य, राज, संजीव, रोहित, दीपक, दीपांकर, अभिषेक, शशि रंजन, समेत सैकड़ों की संख्या में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

ये समाचार प्रेस विज्ञप्ति से लिया गया है। एनसीआर खबर टीम ने इसे संपादित नहीं किया है

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है