रमजान के महीने के आखिरी दिन रविवार की शाम भारत और कई अन्य मुस्लिम देशों में चांद को देखे जाने की पुष्टि हो गई है, जिसके साथ ही यह तय हो गया कि ईद-उल-फितर सोमवार, 31 मार्च को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
नोएडा में यातायात पुलिस ने ईद उल फितर के मद्देनजर सोमवार सुबह चार घंटे तक उद्योग मार्ग पर जामा मस्जिद के आसपास वाहनों के डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से सुबह छह बजे से दस के बीच डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है।
यातायात डायवर्जन के दौरान पुलिसकर्मी भी अलग-अलग पाइंट पर तैनात रहेंगे। वाहन चालक और नमाजियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव
यातायात पुलिस के अनुसार सुबह के समय जामा मस्जिद के आसपास वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है । ईद पर्व की सुबह जामा मस्जिद में हजारों लोगाें द्वारा नमाज पढ़गे। इस स्थिति में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, हरौला चौक, बांस बल्ली मार्केट तिराहा, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर 6 पुलिस चौकी तिराहा, कस्बा कासना में ऐच्छर चौक और दादरी कस्बा तिराहे पर शिवनादर विश्वविद्यालय की ओर से यातायात डायवर्जन रहेगा।