महीनो के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जब रविवार 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष पद पर अभिषेक शर्मा के नाम की घोषणा कर ही दी । इसके साथ ही नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष के लिए महेश चौहान को चुना गया है ।
जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित संगठन पर्व कार्यक्रम में मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, गौतमबुद्ध नगर दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द सिंह, दादरी नगर पालिका चैयरमैन गीता पंडित, पूर्व जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, विजय भाटी के सामने चुनाव अधिकारी विजय शिवहरे ने दोपहर 2:00 बजे घोषणा की गई। भाजपा के इतिहास में पहली बार प्रदेश से चुनाव अधिकारी के मोबाइल पर संदेश आया जिसके बाद ह्रदय थाम कर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने दोनों अध्यक्ष के नामो की घोषणा की गयी ।
गौतम बुध नगर जिला कार्यालय पर दोपहर 1:00 से कार्यक्रम शुरू हो गया था । वक्ताओं ने संगठन पर्व पर बात करते हुए अपनी बात कही ।