उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अब एक जगह का नाम बदल दिया गया है। गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार का नाम अब सीताराम बाजार रखा जाएगा। गाजियाबाद के निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। अभी तुरब नगर बाजार महिलाओं के बाजार के नाम से जाना जाता है अभिलेखों में इसका नाम पूर्वा ईस्माइल खां बाजार दर्ज है।
गाजियाबाद नगर निगम में बेहद व्यस्त रहने वाले महिलाओं के कपड़े की मार्केट का नाम बदलने का प्रस्ताव पार्षद नीरज गोयल द्वारा बैठक में रखा गया। बैठक में तुराबनगर का नाम सीताराम बाजार रखने का प्रस्ताव पास हुआ। इस बाजार का नाम बदलने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसके साथ ही गाजियाबाद के पकौड़ा चौक को अयोध्या चौक रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
तुराब का अरबी अर्थ मिट्टी धूल होता है। ऐसे में इसका नाम बदलना चाहिए क्योंकि यहां महिलाएं और सुहागन खरीददारी करती हैं। ऐसे में सीताराम बाजार नाम सही है और मार्केट के लोगों की भी इच्छा थी तो उनके द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति द्वारा बोर्ड बैठक में पास कर दिया गया है। अभी तक राजस्व अभिलेखों में इसका नाम पूर्वा ईस्माइल खां लिखा जाता है। ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि अभिलेखों में भी नाम बदलवाया जा सके और आने वाले रजिस्ट्रेशन आदि में सीताराम बाजार नाम अंकित कराया जा सके।
नीरज गोयल,पार्षद गाजियाबाद
पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि 7 मार्च 2025 को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से सभी पार्षदों ने तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीताराम बाजार रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। नगर निगम की बोर्ड बैठक में तुराब नगर बाजार का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है। महापौर और सभी पार्षदों का धन्यवाद करता हूं।
इससे पहले भी गाजियाबाद में इस तरीके से नाम बदले गए हैं गाजियाबाद शहर का नाम भी बदलने की मांग काफी समय से की जा रही है दिन में गजप्रस्थ दुग्धेश्वर नगर और हरनांदीपुरम का सुझाव भी दिया गया है यदि भी गजप्रस्थ नाम को लेकर संभावना सबसे ज्यादा कहीं जा रही है ।