इनकम टैक्स विभाग की टीम ने AB Corp और County Group के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सेक्टर 63 सहित गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के ठिकानों पर छापेमारी की है । दावा किया गया है कि इनकम टैक्स की 25 टीम में काउंटी ग्रुप पर लगातार छापेमारी कर रही है। और यह कई दिनों तक चलने की संभावना है । नोएडा में सेक्टर 120 में कासल काउंटी सोसायटी और सेक्टर 132 में काउंटी ग्रुप के कार्यालयों पर भी इनकम टैक्स की रेड हुई है।
इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। संदेह है कि कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड में गड़बड़ी की गई है, जिससे टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है। कंपनियों के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है।
आपको बता दें काउंटी ग्रुप क्षेत्र में प्रीमियम फ्लैट बेचने वाले बिल्डर में गिना जाता है इसके मालिक अमित मोदी हैं।