उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है । भाजपा विधायक ने नोटिस के जवाब में कहा कि मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है । संगठन अपनी टीम लोनी भेजकर पुलिस की बर्बरता की पुष्टि कर सकता है । षड्यंत्र के तहत बड़े अधिकारी के इशारे पर पुलिस कलश यात्रा पर पथराव कराना चाहती थी । उस की आड़ में पुलिस विधायक का एनकाउंटर कराना चाहती थी ।
विधायक ने ये भी लिखा कहा कि अनुमति के बावजूद पुलिसिया बर्बरता किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है । भ्रष्टाचार और जरुतमंदों की आवाज उठाने के कारण अधिकारियों के इशारे पर हमला हुआ । महिलाओं, भाजपा पार्षदों, कार्यकर्ताओं, बच्चों तक को नहीं बक्शा गया ।

भाजपा विधायक ने किया सवाल क्या रामकथा करना गुनाह है? अगर गुनाह है तो पुनर्विचार करूँगा । विधायक पुलिस की बर्बरता की सीडी प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और संगठन मंत्री को सौंपेंगे ।