दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए अब लोगों को एक्सप्रेस वे से परी चौक तक नहीं जाना पड़ेगा । नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे के लिए एक नई एप्रोच रोड को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है । वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरनंदी से होते हुए इस एप्रोच रोड के साथ ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक तक 2 किलोमीटर सड़क को तैयार कर रहा है । प्राधिकरण ने एलजी चौक के पास नमोली गांव पर आ रही सभी अड़चन हल कर ली है ।
एक्सप्रेस वे पर अप्रोच रोड हरनंदी पुल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक 623 मीटर तक एक्सटेंड होगी। वही एल जी चौक से इसकी पूरी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर होगी ।
रवि एन जी, सीईओ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कै सीईओ रवि एन जी के अनुसार अगस्त तक यह रोड पूरी तरीके से फंक्शनल हो जाएगी । आपको बता दें अभी तक एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और नोएडा से परी चौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा 1, गामा 2, बीटा 1, बीटा 2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद जाने वाले लोगों को 16 किलोमीटर का अतिरिक्त यात्रा को तय करना पड़ता था। अब नई सड़क बनने के बाद यह अतिरिक्त दूरी खत्म हो जाएगी, जिससे कई सेक्टरों को फायदा होगा। साथ ही परी चौक पर बढ़ते ट्रैफिक को भी काम किया जा सकेगा ।
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट के कारण बढ़ते ट्रैफिक के लिए अगले 20 साल के हिसाब से सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर नया जाल बिछाने में लगा हुआ है । ताकि शहर के मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम को समाप्त किया जा सके।