ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित जल के पीने से निवासियों के बीमार होने का मामला गरमा गया है । मंगलवार को मीडिया में समाचार आने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सोसाइटी का निरीक्षण किया।
वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार प्राधिकरण को समाचार माध्यम से पता लगा की अजनारा होम्स सोसायटी में निवास करने वाले काफी लोग दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए हैं इसके बाद जल विभाग की टीम द्वारा सोसायटी के अंदर स्थित भूमिगत जलाशय अपर जिला शहर निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम द्रष्टया पाया गया कि सोसायटी द्वारा निर्मित भूमिगत जल दिया एवं अपर जलाशय की साफ सफाई का कार्य काफी समय से नहीं कराया गया है, इसमें बैक्टीरिया इत्यादि पाई जाने के कारण गुणवत्ता पूर्ण जिला आपूर्ति नहीं दी जा रही है । जबकि प्राधिकरण द्वारा नलकूप से स्वच्छ जलाओ पूर्ति की जा रही है जिसकी प्राथमिक जांच की गई जो की प्रथम द्रष्टया ठीक पाई गई है अत: जन स्वास्थ्य से जुड़ी लापरवाही बरतने पर प्राधिकरण ने 25 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।
प्राधिकरण में यह भी बताया कि अजनारा होम्स सोसायटी पर जल शुल्क के मध्य में वर्तमान में 2.5 करोड़ बकाया है। पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा इसको लेकर कई नोटिस निर्गत किए गए हैं किंतु बिल्डर द्वारा मंगलवार तक जल शुल्क जमा नहीं कराया गया है इसके संबंध में बिल्डर को निर्देशित किया जाता है कि वह समय अनुसार जल शुल्क जमा कराए अन्यथा जलशुल्क जमा न होने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आरसी जारी की जायेगी ।
इससे पहले बिसरख सीएचसी के टीम ने मंगलवार को सोसाइटी में निरीक्षण किया । बिसरख टीम में डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को सोसाइटी में कुछ लोगों को देखा गया है बुधवार को सोसाइटी में कैंप लगाया जाएगा जिसमें जांच के बाद उन्हें सलाह दी जाएगी ।