भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा हालात को देखते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पहले मई में चुनाव की योजना थी, लेकिन अब पार्टी ने संगठन की स्थिरता और आतंकी हमले के बाद उत्पन्न माहौल को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।जे.पी. नड्डा फिलहाल अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। आपको बता दें 2019 में अध्यक्ष बने जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले भी बढ़ाया गया था ।
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पार्टी नेतृत्व ने संगठनात्मक चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले के बाद सख्त बयान देते हुए आतंकवादियों को “मिट्टी में मिला देने” की बात कही थी और कहा था कि दोषियों को खोज-खोजकर सजा दी जाएगी।