ग्रीन आर्च : AOA वाइस प्रेसिडेंट और मेंटेनेंस कंपनी आमने सामने, मेंटेनेंस कर्मी ने अभद्र व्यवहार पर पुलिस में दी शिकायत

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

मेंटेनेंस को लेकर निवासियों और मेंटीनेंस कंपनी में विवाद उत्तर प्रदेश के  गौतम बुद्ध नगर में आम बात है । यहां अक्सर निवासियों द्वारा आरोप लगा कर मेंटीनेंस समय से ना देने की परम्परा बन गई है । किंतु ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्च सोसाइटी में AOA वाइस प्रेसिडेंट पर ही मेंटीनेंस ना देने ओर मेंटेनेंस गर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है । मेंटेनेंस कर्मी ने अभद्र व्यवहार की शिकायत पुलिस में की है पुलिस जांच कर रही है और AOA वाइस प्रेसिडेंट को पूछताछ के लिए बुलाया है ।

पीड़ित सुमित कुमार वर्णवाल की शिकायत के अनुसार वो मेंटीनेंस कंपनी में एकाउंटेंट है।  ग्रीन आर्च सोसाइटी के AOA वाइस प्रेसिडेंट पर बीते 6 माह से मेंटीनेंस बकाया है जिस को देने के लिए जब कहा गया तो वो आग बबूला हो गई और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे ।

- Advertisement -
Ad image
img 20250421 wa00084931668834385531359

ग्रीन आर्च बिल्डर के जीएम कंप्लायंस आदर्श रघुवंशी ने एनसीआर खबर को बताया  कि आरोपी कंपनी के कर्मचारियों से खुद को वाइस प्रेसिडेंट बताते हुए अक्सर अभद्र व्यवहार करते है । इसके कारण सभी लोग परेशान हैं । आदर्श का दावा है कि पुलिस ने एनसीआर शिकायत पर पुलिस ने एनसीआर काट दी है जल्द ही एफ आईआर भी दर्ज होगी।

img 20250422 0907194097232691473078756
आदर्श का दावा है कि AOA वाइस प्रेसिडेंट अक्सर कर्मियों को इस तरह से संकेतों में धमकाते है

पूरे प्रकरण पर ग्रीन आर्च ए ओ ए के वाइस प्रेसिडेंट नवल किशोर का कहना है कि यह सब बिल्डर की साजिश है। वह लगातार बिल्डर के खिलाफ आवाज उठाते हैं इसलिए उन्हें फसाने के लिए इस तरह की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है । सोमवार को उन्होंने बिसरख थाना प्रभारी से मिलकर अपना पक्ष रखा है ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है