साउथ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार शाम को जंगल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक निकलने लगी। दमकल विभाग को शाम करीब 6:36 बजे इस आग की सूचना मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना के तुरंत बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं।
आग लगने वाला मैदान लगभग 4000 गज में फैला हुआ है। इस खाली मैदान पर काफी मात्रा में सूखी पत्तियां, झाड़ियां और पेड़ मौजूद थे। जिससे आग तेजी से फैलने लगी। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने तत्परता दिखाई और तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जिस जगह पर आग लगी थी, उसके ठीक पास में एक शादी समारोह चल रहा था। टेंट और अन्य साजो-सामान के पास आग पहुंचती उससे पहले ही दमकलकर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
