उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में हवेलिया वैलेंसिया सोसाइटी में आग लगने का समाचार है जानकारी के अनुसार समिति के एफ टावर में 504 नंबर फ्लैट में आग लग गई फ्लैट कई दिनों से बंद था इसलिए आग लगे पर जल्दी पता नहीं चला। आंख से फ्लैट के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया । बताया जा रहा है कि आज धीरे-धीरे आसपास के फ्लैट में भी पहुंच गई ।
ये समाचार अभी प्रारंभिक अवस्था में है, अपडेट के लिए refresh करते रहे
