main newsउत्तर प्रदेशभारतराज्य

बाढ़ से बचाव की तैयारियों को 10 जून तक कर लिया जाए पूराः सीएम योगी

लखीमपुर खीरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दुधवा टाइगर रिजर्व में समीक्षा बैठक की। उन्होंने यहां वन विभाग व पर्यटन विभाग के प्रजेंटेशन को देखा। फिर जनपद के विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी से जानकारी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा टाइगर रिजर्व के पार्क में मौलिश्री का पौधा रोपा, फिर यहां लगे स्टॉल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री का थारू महिलाओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में स्थानीय, वन व पर्यटन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


जनप्रतिनिधियों के समन्वय से योजनाएं तैयार कराई जाए

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से बचाव को लेकर चलाई जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 से 12 जून तक इससे जुड़ी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएं। साथ ही पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती कर ली जाए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के समन्वय से योजनाएं तैयार कराई जाएं।  मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। 

वन-पर्यटन मिलकर 15 दिन में दुधवा टाइगर रिजर्व को ईको टूरिज्म के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्लानिंग तय करें


सीएम ने वन विभाग के प्रजेंटेशन को देखने के बाद कहा कि पर्यटन विकास को बढ़ाने का निर्देश दिया और दुधवा में आने वाले पर्यटकों की वर्षवार संख्या पूछी। मुख्यमंत्री ने पर्यटन के अधिकारियों का भी प्रेजेंटेशन देखा और कनेक्टिविटी, होटल, गाइड के रूप में स्थानीय लोगों को जोड़ने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुधवा टाइगर रिजर्व को ईको टूरिज्म के केंद्र के रूप में कैसे विकसित करें, वन-पर्यटन मिलकर 15 दिन में यह प्लानिंग तय करे।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्यटन विकास हो। यहां पर्यटकों के लिए बेहतरीन सुविधा दी जाए।


वन्यजीव- मानव संघर्ष रोकने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाए

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसएसबी व वन विभाग के अफसर वन क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग करें, ताकि अवैध कटान न हो और वन्य जीवों को कोई नुकसान न हो। मुख्यमंत्री ने कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्यजीव- मानव संघर्ष रोकने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाए। वन क्षेत्र के आसपास बने गांवों में सोलर फेंसिंग कराई जाए। मुख्यमंत्री को सुहेली नदी के पुनरुद्धार के लिए कराए जा रहे प्रयास से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पांच किमी. के क्षेत्र में सफाई हो रही है। सीएम ने मनरेगा व सिंचाई के माध्यम से सफाई व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने को कहा।


सीएम में मिशन मैदान की सराहना की

मुख्यमंत्री के समक्ष जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘मिशन मैदान’ के बारे में प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि 1000 स्कूलों में आदर्श खेल मैदान तैयार किए गए हैं। जिन स्कूलों में खेल मैदान की जगह नहीं थी, वहां रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन बनाए हैं। सीएम ने इस प्रयास की सराहना की।

बैठक में संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लखीमपुर खीरी के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, मंत्री स्वतंत्र देव, वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री केपी मलिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, अनिल कुमार, आयुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल आदि मौजूद रहीं।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button