ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक के पास बन रहे अंडरपास के निर्माण के लिए पेड़ों के काटने को लेकर विवाद शुरू हो गया सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट जारी कर पेड़ काटने की शिकायत वन विभाग से की है । मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई लोगों ने पेड़ काटने के आरोप लगाते हुए दावा किया कि 20 से ज्यादा पेड़ों को काट दिया गया है जो कि पर्यावरण के नियमों के खिलाफ है ।
वही प्राधिकरण से जुड़े लोगों ने बताया कि दरअसल पर्यावरण की आड़ में कुछ लोग ब्लैकमेलिंग के तरीके अपना रहे हैं । अंडरपास के लिए 800 पेड़ों को शिफ्ट करने की वन विभाग से अनुमति प्राधिकरण के पास है इसके साथ ही 217 पेड़ों को काटने की अनुमति भी वन विभाग ने दी है इनमें वह पेड़ है जिनको शिफ्ट नहीं किया जा सकता काटे जाने वाले पेड़ों में नीम, शीशम और कीकर बताई जा रहे हैं ।
पूरे प्रकरण में वन विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि अंडरपास के लिए 1000 पेड़ों को हटाया जाना है , जिसमें 217 पेड़ों को काटा जाना भी आवश्यक है और इसकी अनुमति वन विभाग ने दी है ।