औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यूपीसीडा के समाधान दिवस कार्यक्रम में सुनी समस्याएं, क्षेत्रीय प्रबंधक को निलंबन की दी चेतावनी

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

साहिबाबाद। कौशांबी की होटल रेडिसन ब्लू में सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की ओर से समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसमें स्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उद्यमियों की शिकायतें सुनी जिसमें गाजियाबाद के उद्यमियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक पर सहयोग न करने की शिकायत की इस पर मंत्री ने क्षेत्र प्रबंधक को कार्यप्रणाली में सुधार न करने पर निलंबन की चेतावनी दी । समाधान दिवस कार्यक्रम में गाजियाबाद साहिबाबाद और गौतम बुध नगर के औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के लिए उद्यमियों और समाजसेवियों को बुलाया गया था ।

- Advertisement -
Ad image

जिसमें एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्यूफ्रैक्चरर की ओर से दिए ज्ञापन में अध्यक्ष एस पी शर्मा ने उत्तर प्रदेश मे औद्योगीकरण सहजता से संचालन की मांग करते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण को अविलंब हटन की मांग रखी।

बिगत चार वर्षों मे UPSIDA के कार्य प्रणाली में बहुत सुधार हुआ है जिसमें रखरखाव सड़कों की मरम्मत स्ट्रीट लाइट व अन्य सुविधाएं शामिल है साईट पाँच सूरज पुर UPSIDA में नवीन पुल का निर्माण कार्य जो लगभग पूर्ण होने को है उसके लिए आप सभी को हृदयतल की गहराइयों से कोटिशः आभार कुछ निरंतर समस्याओं के अविलंब त्वरित निस्तारण के लिए आपका धन्यवाद

पी के तिवारी, चेयरमैन एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्यूफ्रैक्चरर

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्यूफ्रैक्चरर की अन्य मांगे भी रक्खी गई जो िम्न है

1 गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा हम पिछले लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यमुना प्राधिकरण व UPSIDA की समस्त नियमावली एक समान कर दी जाए

गौतम बुद्ध नगर में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध ज़मीन नहीं है या बहुत महंगी दरों पर उपलब्ध है उद्यमी अपने यूनिटों का विस्तार नही कर पा रहे गौतमबुद्ध में औद्योगिक इकाइयों का FAR बढ़ाया जाए

२ गौतमबुद्धनगर के नोएडा ग्रेटर नोएडा में लीज़ रेट के संदर्भ में अगर कोई व्यापारी 11 वर्ष का लीज़ रेट एक साथ जमा करता है तो उसे प्रत्येक वर्ष अलग से लीज़ रेट जमा करने की आवश्यकता नहीं है यह व्यवस्था UPSIDA में भी लागू होनी चाहिए

3 अलग अलग प्राधिकरण व क्षेत्रों के लिए विभिन्न दर जिसमें सर्किल दर आवंटित दर वर्तमान दर व रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प की दर अलग अलग है जिसमें वर्तमान प्राधिकरण की दर व DM दूारा जारी सर्किल दर अलग अलग होती है ये एक समान होने चाहिए
इससे ख़रीद करते समय स्टाम्प आदि गणना करने में सहायता होगी

4 विभिन्न मेंटेनेंस आदि कार्य को लिए कानपुर मुख्यालय पर निर्भरता को सहज सरल बनाने के लिए यहीं पर व निर्णय लेने का समकक्ष कोई अधिकारी यहाँ स्थाई रूप से होना चाहिए जिससे किसी भी कार्य में अनावश्यक विलंब न हो या RM UPSIDA के कार्य को विस्तृत किया जाए

5 UPSIDA के औद्योगिक क्षेत्रों में पार्कों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है इसमें सुधार की संभावना है व पार्कों के पास अवैध अतिक्रमण किया हुआ है वो हटाया जाता है लेकिन पुनः अतिक्रमण कर लेते इसके लिए पुलिस बल हर समय उपलब्ध नहीं हो सकता अन्य प्राधिकरण के समान UPSIDA का अपना पर्वतनदल (पुलिस) होनी चाहिए UPSIDA का बहुत ही व्यापक क्षेत्रफल है इस सुरक्षा दल का गठन होना चाहिए

6 माँग अनुसार फ़्लोटिंग इंडस्ट्री के लिए आवंटन दर कम किए जाए साथ में कामगारों के लिए आवास ( हास्टल) की व्यवस्था की जाए जिससे कोविड के समय में कामगारों के पलायन का पुर्नावृति न हो

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है