रविवार को नोएडा प्राधिकरण 49 वर्ष का हो गया और अपने स्वर्ण जयंती वर्ष यानी 50 वर्ष में प्रवेश कर गया । 17 अप्रैल 1976 में अस्तित्व में आए नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को अपने 49 वर्षों की प्रेरणादायक विकास यात्रा को भी याद किया। कई कार्यक्रम किए गए ।

इस अवसर पर हुए संवाददाता सम्मेलन में नोएडा के सीईओ लोकेश एम अपने सभी विभाग अध्यक्षों के साथ पहली बार मीडिया के सामने आए । नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के साथ एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी क्रांति शेखर सिंह,महाप्रबंधक जल आर पी सिंह व महाप्रबंधक स्वास्थ्य एस पी सिंह, उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल, निदेशक उद्यान आनंद मोहन सिंह ने अपने अपने विभागों को लेकर भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी I

नोएडा प्राधिकरण इस विशेष अवसर पर सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता है और विश्वास करता है कि उनका सहयोग भागीदारी और विश्वास आगे भी इस यात्रा को मजबूत करता रहेगा। हम सब मिलकर एक ऐसा नोएडा बनाएंगे जो समावेशी स्मार्ट और सतत विकास का प्रतीक हो — जहाँ प्रत्येक नागरिक को गर्व और गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।
लोकेश एम, सीईओ नॉएडा प्राधिकरण
भविष्य के लिए बड़ी रेखा खीचते हुए संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्तोली में तीन सौ टन प्रतिदिन के कूड़ा निस्तारण का संयंत्र स्थापित करने के अलावा शहर में आठ और संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उद्यानिक कचरे के निस्तारण का काम प्राधिकरण स्वयं करेगा। गांवों की गंदगी से निपटने के लिए 88 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों न मानने वाले बिल्डरों के विरुद्ध रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करने तथा भूखंड आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस वर्ष प्राधिकरण नोएडा दादरी रोड पर बरौला से फेज दो के बीच बन रहे एलेवेटेड रोड को चालू कर देगा बल्कि सेक्टर 96 में बन रहे अपने नये मुख्यालय में भी पहुंच जाएगा। दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन मई माह में मुख्यमंत्री के हाथों कराने की योजना है। चिल्ला व महामाया पुल के बीच एलेवेटेड रोड तथा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर एक और एक्सप्रेस-वे बनाने का काम भी इसी वर्ष शुरू हो जाएगा।
सेक्टर 151 में बनाया जा रहा गोल्फ कोर्स भी इसी वर्ष चालू कर दिया जाएगा।प्राधिकरण भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को आवासीय भूखण्ड देने के लिए सेक्टर 146 का विस्तार करेगा। अतिक्रमण और अवैध कब्जों से निपटने में और तेजी लाई जाएगी।बीस हजार वर्ग मीटर से बड़े तथा छोटे आठ औद्योगिक भूखंडों को आवंटित करने की योजना भी इसी वर्ष लाई जाएगी।
अंत में लोकेश एम ने मीडिया के समक्ष बीते 49 वर्ष में नोएडा की प्राथमिकताओं और योजनाओं के कार्यान्वन को लेकर उठे सवालों पर जवाब देते हुए कहां की 49 वर्ष पहले नोएडा एक विचार के रूप में अस्तित्व में आया था किंतु आज नोएडा की प्राथमिकताएं और आवश्यकता है समय के साथ बदल गई उन्होंने स्वीकार किया की योजनाओं को बनाते समय उसके कार्यान्वन पर आते-आते परियोजनाओं में काफी परिवर्तन आ जाते हैं कई बार जिन बातों के लिए योजना आदि समय ध्यान नहीं दिया जाता है वही समस्याएं कार्यान्वन के समय बड़ी हो जाती है किंतु प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारियां से भागेगा नहीं बल्कि 50 में वर्ष में अपनी पूरी शक्ति से लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगा ।
इस अवसर पर लोकेश एम० मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में प्राधिकरण द्वारा शहरवासियों के साथ मिलकर सामाजिक उद्देश्य को समर्पित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कम्यूनिटी किचन पर भोजन वितरण
यह रसोई पिछले एक वर्ष से मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. के मार्गदर्शन में संचालित हो रही है। आज स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर-49 स्थित लेबर चौक स्थित कम्यूनिटी किचन पर उन्होंने स्वयं जाकर इसकी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर कम्यूनिटी किचन के संचालन हेतु सी०एस०आर फण्ड से रू 47 लाख तथा प्राधिकरण के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रदान किये गए रू 7.10 लाख को मिलाकर कुल रु 54 लाख का योगदान दिया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

वाटर ए.टी.एम. का उद्घाटन
ग्राम चौड़ा और सेक्टर-24 (ESI हॉस्पिटल के समीप) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा Canara Bank के CSR फंड से निर्मित अत्याधुनिक वाटर ए.टी.एम. का शुभारंभ किया गया। इस प्रकार शहर में कार्यशील वाटर ए.टी.एम. की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। 1200 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाले नि:शुल्क स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्धता वाले ये वाटर ए.टी.एम. RO UV एवं Ozonator आधारित फ़िल्टरेशन प्रणाली से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करते है I

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलौनों का वितरण
ग्राम निठारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकेश एम. द्वारा आँगनबाड़ी केंद्र के लिए slides, Rockers, Sea-Saw, एवं प्रत्येक बच्चे के लिए चॉकलेट, फुटबॉल, मिल्टन वाटर बॉटल, मिल्टन लंच बॉक्स, camel art studio coloring kit, interlocking block games, स्टोरी बुक्स, atlas, आदि वितरित किये है। इसके अतिरिक्त हरोला, झुंडपुरा, छलेरा, बरौला, छिजारसी, नगला चरनदास, याकूबपुर, हाजीपुर एवं भंगेल स्थित 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को प्राधिकरण द्वारा खिलौने वितरित किए गए। यह पहल ‘खुशहाल बचपन उज्ज्वल भविष्य’ की सोच को आगे बढ़ाने का एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रयास है।

