गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट कुछ बड़े एक्शन लेने वाला है यह तो अप्रैल में नोएडा आए उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार के भाषण में छिपे हुए सख्त संदेश के बाद लगने लगा था । माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके जरिए कुछ सख्त संदेश भेजें है । इसकी पुष्टि शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में हुई सीईओ और डीएम से 2 घंटे की चर्चा के बाद होने लगी थी । मीटिंग के दौरान कुछ नेताओं के कुछ मिनट के लिए पहुंचने और उसके बाद बुझे हुए चेहरों को देख कर कल से अनुमान लगाया जा रहा था कि जिले में स्क्रैप माफिया, भू माफियाओं समेत रंगदारी जैसे अपराधों में लिप्त सफेदपोश लोगों पर भी गाज गिरनी शुरू हो सकती है ।
श्रीमान @dgpup, महोदय द्वारा नोएडा में अपने उद्बोधन मे कहा:
— CP Noida (@CP_Noida) April 5, 2025
उ.प्र. बड़े माफिया व दस्यु मुक्त है। लेकिन नए माफिया, जो प्रजातंत्र के मूल स्तंभों से जुड़े हैं, नेक्सस बनाकर पुलिस पर दबाव बनाते है। जिसमे @noidapolice द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की व आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। pic.twitter.com/uSEFXVaa5o
संयोग ही हुआ शनिवार को दोपहर 12:00 नोएडा पुलिस से संबंधित कई ट्विटर हैंडल्स पर जीपी प्रशांत कुमार का यह बयान फिर से डाला गया। और उसके कुछ घंटे बाद ही स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग की के नाम पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष के पत्रकार भाई और नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पर रंगदारी के एक ओर मुकदमे का समाचार आ गया । पुलिस के अनुसार नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर के मीडिया हाउस में कार्यरत पत्रकार और जिला उपाध्यक्ष भाजपा के भाई महकार भाटी को बादल पर पुलिस ने रंगदारी के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-318 (4) 351 (2) तथा 308 (6) के तहत गिरफ्तार किया है। उसके पास से 01 देसी पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक हुण्डई क्रेटा गाडी रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू0 9521 बरामद यह गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने की पुलिस ने की है।
पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बादलपुर थाने में दर्ज अपराध संख्या (FIR Number) 0080 के आधार पर पत्रकार महकार सिंह भाटी को गिरफ्तार किया गया है। यह एफ आईआर ग्रेटर नोएडा से क्षेत्र के अच्छेजा गांव के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक संतरपाल की तरफ से दर्ज कराई गई है। एफ आईआर में महकार भाटी के अतिरिक्त, पंकज पाराशर, कथित समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट राजेन्द्र नागर पुत्र भागमल नागर का जिक्र किया गया। पंकज पाराशर तथा उसके अन्य साथियों को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट पहले ही जेल भेज चुका है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार 24.03.2025 को संतरपाल पुत्र स्व श्री रूमाल सिहं निवासी सादोपुर ग्रेटर नोएडा ने थाना बादलपुर पर शिकायत दी कि वह एक वरिष्ठ नागरिक के साथ – साथ भारतीय दूर संचार विभाग में 40 वर्ष सेवाएं देकर वर्तमान में तपोभूमि द स्कूल चलाने का काम करते है एंव उन्होने अपने रिटायरमेंट की सारी कमाई स्कूल में लगा दी। काफी समय से राजेन्द्र पुत्र भागमल व पंकज पराशर पुत्र राजकरण पराशर जो कि पत्रकार है तथा ट्राईसिटी नामक पोर्टल चलाता है, उपरोक्त दोनों व्यक्ति वादी के स्कूल के खिलाफ काफी वर्षाे से फर्जी खबर चला रहे हैं और फिर उन्हे हटाने के नाम पर वादी से रूपये मांगते हैं, रूपये नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी देते हैं। वादी सीधा-साधा आदमी है जिसके द्वारा डरकर पंकज और राजेंद्र को काफी रूपये दे चुका है। राजेन्द्र द्वारा वादी के स्कूल के खिलाफ़ काफी शिकायत जीएनआईडीए, बीएसए, इलेक्ट्रीसिटी डिपार्टमेंट से भी की जबकि वादी द्वारा उचित सक्षम प्राधिकारी से सही समय पर सही अनुमोदन लेकर विद्यालय शुरु किया था। वादी एक वृद्ध एवं कैंसर से पीड़ित है। जिसको उपरोक्त अभियुक्त से भारी आर्थिक व मानसिक क्षति पहुंची है। उपरोक्त अभियुक्तगण काफी मजबूत, बड़े और आपराधिक किस्म के लोग है। अवैध पैसो की मांग करने व बात ना मानने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते है। वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण 1. राजेन्द्र पुत्र भागमल 2. पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर 3. ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल के अन्य अभियुक्त के द्वारा आवेदक के स्कूल के खिलाफ धोखाधडी कर फर्जी न्यूज चलाना व न्यूज हटाने के नाम पर रंगदारी मांगना व रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 80/2025 धारा- 318(4)/351(2)/308(6) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ।
विवेचना के क्रम में ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल पर अन्य अभियुक्त के रूप में महकार सिंह भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर का नाम भी प्रकाश में आया जिसके द्वारा वादी द्वारा संचालित स्कूल तपोभूमि द स्कूल के खिलाफ अपने सहअभियुक्तगण 1.राजेन्द्र पुत्र भागमल निवासी ई 223 सैक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा 2. पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर निवासी सीनियर सिटीजन सो0 पी 3 ग्रेटर नोएडा के साथ मिलकर फर्जी खबर चलाने और फिर उन्हें हटाने के नाम पर कैश में पैसे मांगने एवं पैसे नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी दी गयी है ,थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त महकार सिंह भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 55 वर्ष को दिनाँक 04.04.2025 को अम्बेडकर पार्क, बादलपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देसी पिस्टल .32 बोर,03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक गाडी हुण्डई क्रेटा रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू0 9521 बरामद हुई है।
महकार भाटी की गिरफ्तारी से पत्रकार, राजनेताओं की साख खतरे में, मचा हड़कंप, आगे ओर कौन ?
महकार भाटी की गिरफ्तारी के साथ ही जिले में पत्रकार राजनेताओं, समाजसेवियों में हड़कंप मचा वही उनकी साख पर प्रश्न भी उठने लगे हैं । लोगों में चर्चा है कि डीजीपी प्रशांत कुमार के सख्त संदेश के बाद अब जिले में आगे किन-किन पत्रकारों समाजसेवी और राजनेताओं के नाम और सामने आ सकते है । क्या मुख्यमंत्री के संदेश के बाद पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ पत्रकारों, समाजसेवियों और सत्ता एवं विपक्ष दोनों के नेताओं को भी संदेश देने की कोशिश की है कि जिले में सामने आ रहे कई नए माफियाओं पर पुलिस जल्द ही सख्त कार्यवाही करेगी । और अगर हाँ तो कुर्सी की पेटी को कस कर बाँधने का समय आ गया है, एक बड़ा तूफ़ान आने वाला है I चर्चा में एक सज्जन ने कहा तूफ़ान तो ठीक है बस उसकी तेज हवा में कोमल पौधे ना उखड जाए I