नवरात्रों में यमुना प्राधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालय मथुरा में आरम्भ हो गया है । कार्यालय में ओएसडी शिव अवतार सिंह को भेजा गया उनके साथ ही तहसीलदार, 4 लेखपाल और कानूनगो भेजा गया । जल्द ही इस कार्यालय में एक डेडीकेटेड एसीईओ भी नियुक्त किया जाएगा । इस कार्यालय के लिए यमुना प्राधिकरण ने गीता शोध संस्थान के 7000 स्कॉयर फुट जगह 70000 रूपये मासिक के लिए लिया गया है । इसकी लीज 30 वर्षों के लिए होगी।
इस कार्यालय से हैरिटेज सिटी के लिए 182000 हेक्टेयर जमीन एक्वायर की जाएगी, जिसमें 6 लेन एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेस वे लगभग 7 किलोमीटर होगा । इसके दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक म्यूजियम, 12 कथा वाचनालय, योगा सेंटर नेचुरोपैथी सेंटर, रिवर फ्रंट डेवलप किए जाएंगे। इसके बनने से यमुना एक्सप्रेस-वे से श्री बांके बिहारी मंदिर तक दस मिनट में पहुंचा जा सकेगा। छः लेन चौड़े इस एक्सप्रेस-वे का आठ लेन तक विस्तार किया जा सकेगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 1086 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जाने वाली हेरीटेज सिटी में यमुना रीवर फ्रंट विकसित करने के साथ मथुरा-वृंदावन से जुड़ी विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक,आध्यात्मिक तथा विरासत को संजोया जाएगा। यहां एक दर्जन कथा स्थल विकसित होंगे जहां हमेशा श्रीमद्भागवत व रामकथाओं का आयोजन होगा। यहां श्रद्धालु प्रयागराज की तर्ज पर कल्पवास भी कर सकेंगे। इसी प्रकार श्रीकृष्ण की लीलाओं से संबंधित मथुरा, वृंदावन, गोकुल आदि गांवों का पुनरुद्धार किया जाएगा।