नोएडा प्राधिकरण में विवादित लेखपाल भीम सिंह पर हुआ सीईओ का एक्शन, तत्काल प्रभाव से निलंबित

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में कार्यरत विवादित लेखपाल भीम कुमार पर प्राधिकरण के सीईओ ने कड़ा एक्शन लिया है । आरोप है कि भीम सिंह द्वारा बिना अवकाश स्वीकृत कराये ही दिन-प्रतिदिन कार्यालय में अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, अमर्यादित आचरण, अपने दायित्वों का निर्वहन न किया जाने के कारण उनका आचरण उ०प्र० सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 एवं नौएडा सेवा नियमावली, 1981 के विरुद्ध पाया गया है। 

प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि भीम कुमार पर तमाम जगह अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप थे।  होशियारपुर में एक बैंकट हॉल पर सीलिंग की कार्यवाही की गई थी लेकिन सीलिंग के दौरान निर्माण कार्य जारी था जिसमें एक कर्मचारी की गिरकर मौत हो गई थी बैंक्विट हॉल सीलिंग के दौरान लेखपाल की शह पर बनाकर संचालित भी होने लगा था ऐसी ही तमाम शिकायतों को आधार बनाकर मंगलवार को प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश हमने भीम कुमार को निलंबित कर दिया ।

- Advertisement -
Ad image

प्राधिकरण की अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि  भीम कुमार के आचरण को उत्तर प्रदेश राजकीय सेवा आचरण नियमावली 1956 के अंतर्गत विहित प्राविधानों तथा नौएडा सेवा नियमावली 1981 के विहित प्राविधानों के विरूद्ध पाए जाने के दृष्टिगत भीम कुमार, लेखपाल, कोड सख्या 3333 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है