हर तरफ हर जगह जेहाद को तैयार आदमी : 1971 की जंग लड़ने वाले कर्नल की बेटी से छेड़खानी के आरोप में कश्मीरी मोहम्‍मद कालू अरेस्‍ट

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

1971 के युद्ध में देश के लिए लड़ने वाले एक कर्नल की बेटी के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में एक कश्मीरी युवक मोहम्मद आमीन कालू को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने फेज-1 थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद आमीन कालू को जेल भेज दिया।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह पांच वर्ष के बच्चे की मां है। वह बुजुर्ग मां के साथ रहती हैं। वह मनोविज्ञान और कानून की छात्रा रही हैं। वर्ष 1971 में हुए युद्ध में पिता ने हिस्‍सा लिया था। उन्हें सैन्य सेवा पदक भी मिला था। जब वह महज तीन साल की थीं तो 1994 में पिता का तैनाती के दौरान निधन हो गया था।

शिकायत में पीड़िता ने आगे बताया कि वह मोमबत्ती का बिजनेस करती हैं। इसी को लेकर पिछले दिनों उनकी मुलाकात मोहम्मद आमीन कालू से हुई थी। उसने बताया कि उसका परिचय सऊदी अरब के एक कारोबारी के साथ भी है। वह उनके मोमबत्ती के कारोबार को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद कर सकता है। इसी को लेकर आरोपी 23 अप्रैल को उन्हें सेक्टर-6 स्थित अपने ऑफिस लेकर गया था। वहां काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई मीटिंग नहीं हुई।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उन पर धर्म परिवर्तन करने और निकाह करके कश्मीर चलने के लिए मानसिक दबाव बनाया। घटना के बाद से आरोपी लगातार उन्हें फोन कर मिलने के लिए दबाव बना रहा था और न मिलने पर धमकी दे रहा था। पीड़िता ने बताया कि यह घटना पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आसपास हुई, जिससे वह काफी डरी हुई हैं और असुरक्षा के कारण घर से बाहर निकलने में भी डर रही हैं। लगातार धमकी और कॉल से परेशान होकर वह अपने ऑफिस भी नहीं जा पा रही हैं।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है