ग्रेटर नोएडा वेस्ट : यथार्थ अस्पताल की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे मरीजों पर अस्पताल प्रशासन दे रहा जांच का भरोसा, लोगों को जिला प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार!

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

सोमवार रात को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) में आधे घंटे तक लिफ्ट में 16 लोगों के फंसे रहने के वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से अस्पताल प्रबंधन और लिफ्ट में लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न खड़े हो गए हैं। लिफ्ट में बुजुर्ग,महिला, बच्चे भी शामिल थे। लिफ्ट में ही फंसे हुए एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तक जाकर लिफ्ट से लोगो को निकला गया । लोगो का आरोप है कि ज़िन्दगी को बचाने वाली जगह पर ही आधे घंटे तक 16 लोगों की साँसे अटकी रही ओर अस्पताल ने कोई एक्शन नहीं लिया ।

हॉस्पिटल की लिफ्ट आधे घंटे तक रही फंसी , 16 लोगों को नहीं मिल सकी मदद, लिफ्ट एक्ट में क्या होगी कार्यवाही

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ हॉस्पिटल में लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी अस्पताल में लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर बड़ी लापरवाही माना जा रहा है । घटना के सामने आते ही इस बात की भी चर्चा शुरू हुई की लिफ्ट एक्ट के बावजूद इस तरीके की घटनाओं पर जिला प्रशासन किया एक्शन लेगा । क्या निजी और बड़े अस्पतालों के सामने एक बार फिर से प्रशासन घुटने टेक देगा। 

- Advertisement -
Ad image

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट ही नहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी अस्पतालों में लिफ्ट को लेकर शिकायतें आना आम बात है । अक्सर जिला प्रशासन और पुलिस इन अस्पतालों में नियमित टेस्टिंग की बातें तो करते हैं किंतु उन पर नियमित जांच हो नहीं पाती है ऐसे में जब भी इस तरीके की कोई हाथ से का वीडियो बाहर आता है तब ही इन पर चर्चाएं शुरू हो पाती है ।

पूरे प्रकरण पर यथार्थ अस्पताल के आलोक त्यागी ने एनसीआर खबर को बताया कि लगभग एक हफ्ते पहले ही लिफ्ट की सर्विस कराई गई थी । सामान्यतः बिजली के फ्लकचुएशन के कारण लिफ्ट अगर बंद होती है तो वह अपने पास के तल पर आकर खुल जाती है किंतु कल के प्रकरण में लिफ्ट की पुली अटक गई जिसके कारण उसे मैन्युअल खींचकर ऊपर लाया गया जिसके कारण इतनी देर लगी । अस्पताल में जॉनसन कंपनी की लिफ्ट लगी है । कंपनी को लिफ्ट में आई खराबी के लिए सूचित किया गया है और लिफ्ट में के फसाने के कारण की जांच की जा रही है ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है