नोएडा में सेक्टर-35 स्थित चार मंजिला सुमित्रा अस्पताल (Sumitra Hospital) के भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई।सुचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने छह गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग को बुझाया गया। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सुचना नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर छह फायर सर्विस यूनिट एवं हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग को पूर्णतया बुझा दिया गया। आग भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी थी, जो घटना के समय बंद था।
आपको बता दें 2 दिन पहले नोएडा के ही सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल (Metro Hospital) में भी आग लग गयी थी । ऐसे में बड़ा प्रश्न ये उठ रहा है कि क्या नोएडा में पुराने बने अस्पतालों में आग लगने पर सुरक्षा के उपकरण नहीं है या फिर वो सही से काम नहीं कर रहे है I अगर ऐसा है तो बीते दिनों अग्निशमन विभाग ने अस्पताल, कार्यालयों और स्चूलो के परिसरों की जांच की थी उसके बाद इन्हें कैसे एनओसी मिली।