अवैध जगह कूड़ा फेंकते पकड़ा, जेसीबी के मालिक पर एक लाख का जुर्माना

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। ग्रेनो वेस्ट स्थित राइज पुलिस चौकी से चार मूर्ति रोड पर अवैध तरीके से कूड़ा फेंक रहे लोगों को प्राधिकरण की टीम ने पकड़ लिया। उनसे ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ली और जेसीबी मालिक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में नियमित रूप से निरीक्षण भी कर रही है।

8c0a7b80 c9cf 423b bf1b ca1a59618f72

शनिवार को प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने सूचना मिलने पर राइस पुलिस चौकी से चार मूर्ति चौक रोड के किनारे अवैध खुद सेंटर का चाचा लेने पहुंचे। इस दौरान मौके पर कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में कूड़ा भरकर जेसीबी से गिराते हुए दिखे। जिस पर महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया। ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ट्रैक्टर -ट्राली को स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर को सौंप दिया है।

जेसीबी को भी जब्त कर जेसीबी के मालिक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षकों को नियमित निगरानी करने और इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा वासियों से अपील की है कि शहर में कहीं भी इधर-उधर कूड़ा ना फेंके। एसीईओ ग्रेटर नोएडा को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है