ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण द्वारा भूमिगत जलाशयों की सफाई जारी, अब तक 14 जलाशय की हुई सफाई

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति के मद्देनजर प्राधिकरण भूमिगत जलाशयों की सफाई करा रहा है। जलाशयों की सफाई बीते माह से ही चल रही है। अब तक 14 जलाशयों की सफाई हो चुकी है। पांच जलाशय की सफाई बाकी है। 06 जुलाई तक सभी जलाशयों की सफाई हो जाएगी। इन जलाशयों की सफाई के लिए तय शेड्यूल प्राधिकरण पहले ही जारी कर चुका है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्वच्छ जलापूर्ति के लिए जल विभाग को सभी भूमिगत जलाशयों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। जल विभाग ने जलाशयों की सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी कर सफाई शुरू करा दी है। शेड्यूल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। जलाशयों की सफाई के दौरान संबंधित एरिया में पानी का प्रेशर कम रहता है। इसके लिए प्राधिकरण ने टैंकर का भी इंतजाम किया है। टैंकर मंगवाने के लिए जल विभाग की तरफ से संपर्क नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जलाशयों की सफाई की प्रगति रिपोर्ट को देखा और तय शेड्यूल के मुताबिक जलाशयों की सफाई शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

शेष भूमिगत जलाशयों की सफाई के लिए शेड्यूल

तिथिप्रभावित एरिया
13 से 15 जूनसेक्टर म्यू-1 ईब्ल्यूएस सोसायटी
17 से 19 जूनसेक्टर-36 और 37
22 से 24 जूनगामा वन, टू, बीटा वन, टू
26 से 28 जूनअल्फा वन व टू
30 जून से 2 जुलाईडेल्टा वन, टू व थ्री
04 से 06 जुलाईग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

पानी की दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

पानी की दिक्कत होने पर टैंकर मंगवाने के लिए ग्रेटर नोएडा के निवासी इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। (7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804)

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है