उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर जैसे शहर में आम आदमी निजी अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए जाता है मगर वहां उसे अब इलाज की जगह धोखा मिलने लगा है । ऐसे ही एक केस में नोएडा सेक्टर 135 के रहने वाले देवेंद्र चौहान ने सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल (Felix Hospital) पर फर्जी बॉडी चैकअप की रिपोर्ट और थमने के आरोप लगाए हैं और उसकी शिकायत सीएमओ और जिला अधिकारी से की है ।
देवेंद्र चौहान ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि वह अपनी माँ बबीता चौहान को लेकर फेलिक्स हॉस्पिटल सेक्टर 137 गए थे जहां उनका फुल बॉडी चैकअप किया गया था चेकअप होने से पहले अस्पताल वालों ने उन्हें फोन और अस्पताल जाने पर 1800 का फीस बताई, किंतु बाद में उन्होंने इंजेक्शन के नाम पर ₹220 की एक्स्ट्रा डिमांड कर दी । बाद में यूरिन टेस्ट के समय काफी पानी पीने के बाद भी उनकी माता को यूरिन नहीं आया तब कर्मचारियों ने कहा कि आप घर से यूरिन का सैंपल भेज देना और उसके लिए यूरिन की छोटी डिब्बी दे दी ।
देवेंद्र चौहान का आरोप है कि फेलिक्स अस्पताल ने यूरीन सैंपल भेजे बिना ही कुछ घंटे बाद उनकी माँ के लिए अस्पताल से सारे रिपोर्ट भेज दी । देवेंद्र का यह भी कहना है कि वह इस रिपोर्ट को लेकर अपने अन्य डॉक्टर के पास गए तो उसके अनुसार वह सारे रिपोर्ट ही फर्जी निकली ।
देवेंद्र ने जिलाधिकारी से फेलिक्स अस्पताल पर जांच ओर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि फेलिक्स हॉस्पिटल भोली भाली जनता को ठग रहा है और बॉडी चैकअप का सस्ते पैकेज में विज्ञापन करके बड़े स्तर पर लोगों के साथ फर्जीवाडा कर रहा है ।
एनसीआर खबर पूरे प्रकरण पर जल्द ही नोएडा के डीएम् और सीएम्ओ और फेलिक्स हॉस्पिटल का पक्ष भी प्रकाशित करने की कोशिश करेगा ।