main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

यक्ष प्रश्न : टेक जोन 4 से अवैध ठेलियों को हटा हीरो बना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, पर 130 मीटर पर रखा ये लोहे का कबाड़ किसका है ?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों के किनारे रेडी पटरी हटाकर नगर को सुंदर बनाए में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मंगलवार को एक्शन में नजर आया और अर्बन सर्विसेस विभाग ने टेक जोन 4 की मयफेयर (Mayfair Society) में  के सामने अवैध रूप से चल रही दिल्ली पटरी को जप्त कर अतिक्रमण हटाया ।  प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान के नेतृत्व में 12 से अधिक रेहड़ी पटरी जप्त की गई ।

IMG 20250611 WA0005

अतिक्रमण हटना सही पर 130 मीटर पर रखा ये लोहे का कबाड़ किसका है ?

सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की सूचना सुनते ही शहर भर में हड़कंप मच गया और लोग दाएं बाएं होने लगे।  इसके बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूं तो अर्बन विभाग शहर को साफ रखने और अवैध अतिक्रमण को हटाने के तमाम दावे कर रहा है किंतु वह स्वयं 130 मी हाईवे पर किसका लोहा लंगर कबाड़ सड़क के किनारे रखकर शहर की कौन सी सुंदरता बढ़ा रहा है यह पता नहीं चल रहा है ।

img202506021653381637272352343750794
img202506021658581720204314988198669

जानकारी के अनुसार एक मूर्ति और चार मूर्ति के पास ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाते हुए बस वे क्षेत्र में लोहे के तमाम बड़े-बड़े होर्डिंग पोल और गार्डर पड़े हुए है । जानकारी के अनुसार इन्हें अर्बन विभाग का बताया जा रहा है जो उन्होंने अतिक्रमण के दौरान हटाए होंगे और उनको यहां लाकर रख दिया गया होगा ।

ऐसे में सड़कों से रेडी पटरी हटा रहे अर्बन विभाग इतने बड़े कबाड़ को हाईवे के किनारे रखकर शहर को कैसे सुंदर बना रहा है यह पता नहीं लग पा रहा है । वही एक अन्य दावे के अनुसार यह लोहे का कबाड़ अर्बन विभाग द्वारा नहीं रखा गया है, किसी अन्य का हे । अगर ऐसा है तो फिर अर्बन विभाग किस दबाव में इसको अभी तक हटाने में सक्षम नहीं हो पाया । लोगों का कहना है कि सड़क के 130 मी हाईवे के साथ रखे इन कबाड़ से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है।

ऐसे में छोटे-मोटे रेडी पटरी वालों को हटाकर अपनी पीठ ठोक रहे अर्बन विभाग के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र को देख रही ऐसीईओ प्रेरणा सिंह को भी ये सुनिश्चित करना होगा की शहर में सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने की एक समान नीति से लागू किया जाए ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button