हमारी छोरी क्या छोरो से कम है : ग्रेटर नोएडा के Purvanchal heights सोसाइटी में महिलाओं ने झुंड बना कर एक महिला पर किया जानलेवा हमला

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

अक्सर फिल्मों में अपने एक डायलॉग सुना होगा  हमारी छोरीया क्या छोरो से कम है । इसका प्रमाण अब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में देखा जा रहा है । अभी तक अक्सर ग्रेटर नोएडा की हाईलाइट सोसाइटी में अपने पुरुषों के झगड़ों के वायरल वीडियो देखे हैं किंतु अब महिला सशक्तिकरण के इस दौर में महिलाएं झुंड बनाकर आपस में लड़ रही हैं या किसी कमजोर महिला को पीट रही है। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में ग्रेटर नोएडा के Purvanchal heights सोसाइटी में महिलाओं ने झुंड बना कर एक महिला पर जानलेवा हमला कर रही है । जिसके कारण महिला के सिर में चोट आई है । सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी नेता मोहित गुर्जर ने आरोपी महिलाओं के दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर से पारिवारिक संबंध होने का दावा भी किया है, यद्यपि एनसीआर खबर सपा नेता के इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने सूरजपुर थाने में शिकायत दी है । पीड़िता के पति के अनुसार उसकी सोसाइटी की कुछ महिलाओं ने उसके फ्लैट में आकर महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर जानलेवा हमला किया इस हमले का एक शॉर्ट वीडियो उसकी नाबालिग बेटी ने बनाया, जिसके कारण महिलाओं ने उसे पर भी हमला किया है ।

पीड़िता के पति अतुल गुप्ता ने एनसीआर खबर से बातचीत में बताया कि पीड़ित महिला एवीजी हाइट सोसाइटी के पास से आ रही थी वही एक महिला ने उन्हीं के सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने उन पर कार में टक्कर का आरोप लगाते हुए लड़ाई शुरू कर दी। इसके बाद उनके पति ने दोनों की कारों को चेक करने पर पता लगाया कि कार में कोई स्क्रेच तक नहीं आया है किंतु उसके कुछ देर बाद वह महिला कुछ महिलाओं को लेकर पीड़ित महिला के फ्लैट पर पहुंची और उनसे माफी मांगने को लेकर मारपीट शुरू कर दी । घटना के बाद पहुंचे अतुल ने अपनी पत्नी का एमएलसी कराया है जिसमें उनके सिर में चोट होने की बात कही गई ।

वही इस पूरे प्रकरण को लेकर हुई शिकायत पर सूरजपुर पुलिस चौकी से कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है । एनसीआर खबर जल्दी इस घटनाक्रम पर हो रहे आगे के अपडेट भी प्रकाशित करेगा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है