उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर के अलावा हटाए सभी जिलाध्यक्ष, सभी फ्रंटल, कार्यकारणी भी भंग, क्या आश्रय गुप्ता, सुधीर भाटी ने टिकट की रेस में छोड़ा जिलाध्यक्ष का पद?

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

उत्तर प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए कुशीनगर जिले को छोड़कर सभी जिलों के जिला अध्यक्ष हटा दिए हैं उनके अलावा सभी फ्रंटल के जिला अध्यक्ष और कार्यकारणी भी भंग कर दी गई। हैं । समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा  कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष को छोड़कर पार्टी की जिला कार्यकारणी, विधानसभा अध्यक्ष सहित विधान सभा कार्यकारणी ओर अन्य फ्रंटल संगठनों के जिलाध्यक्षों सहित जिला कार्यकारणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है ।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image
img 20250611 204956 3262607553449801534203

उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी के इस पूरे घटनाक्रम को 2027 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है दर असल एक माह से लगातार सभी जिलों के प्रभारी 2027 के चुनाव में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से उनका बायोडाटा ले रहे थे । ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही नए जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे ।

- Advertisement -
Ad image

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बदलेंगे समीकरण,  क्या आश्रय गुप्ता, सुधीर भाटी ने टिकट की रेस में छोड़ा जिलाध्यक्ष का पद?

जिला अध्यक्ष को लेकर समाजवादी पार्टी के नोएडा और गौतम बुद्ध नगर दोनों ही जगह अब राजनीति खुल कर सामने आ जाएगी नोएडा में जहां विकास यादव अब जिला अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे दिखाई दें रहे तो वही गौतम बुद्ध नगर सपा जिला अध्यक्ष का पद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर की रणनीति से तय होगा ।

दरअसल नोएडा में डा आश्रय गुप्ता और  गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष की रेस में सुधीर भाटी अब इसलिए भी शामिल नहीं होंगे क्योंकि आश्रय की नोएडा ओर सुधीर की नजर दादरी विधानसभा से टिकट पर है। ऐसे में उनको जिला अध्यक्ष पद से हटना अनिवार्य ही समझा जा रहा था।

- Advertisement -
Ad image

माना जा रहा है कि नोएडा में समाजवादी पार्टी की कोशिश किसी सेलिब्रेटी को टिकट देकर पंकज सिंह के सामने बड़ी चुनौती रखना हो सकता है जबकि दादरी में कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में आकर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर महेंद्र नागर की राजनीति समाजवादी पार्टी में सुधीर पार्टी और पूर्व दादरी प्रत्याशी और प्रवक्ता राजकुमार भाटी दोनों की ही राजनीति को ध्वस्त कर रही है और माना जा रहा है कि इसी के चलते नया जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागर की पसंद का हो सकता है ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है