ग्रेटर नोएडा वेस्ट : मामा ढाबे के लोगो को सड़क पर कूड़ा डालते लोगो ने पकड़ा, विडियो वायरल, लोगो ने कहा कि कहाँ हैं प्राधिकरण, कहाँ है पुलिस, कहाँ है विधायक?

NCR Khabar Internet Desk
4 Min Read

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग सफाई न होने से तो परेशान है ही किंतु उसके अलावा जो सबसे बड़ा कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंदगी का है, वह है बिल्डरों और दुकानदारों द्वारा कूड़े को सड़कों के किनारे चुपचाप डाल देना । ऐसा ही एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर ललित फुलेरा नाम के एक युवक ने डाला और दावा किया कि उस वीडियो में दिखाई दे रहे हो लोग किसान चौक पर पुलिस चौकी के पास बने मामा ढाबे के हैं और वह वहीं पर आकर सड़क किनारे पर कूड़ा डाल जाते हैं ।

वायरल वीडियो के अनुसार शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मॉर्निंग वॉक पर निकले ललित फुलेरा ने गौर चौक से राइस चौकी के बीच सड़क के किनारे कूड़ा डाल रहे लोगों को पकड़ा जिसमें पूरा डालने वालों ने खुद को किसान चौक पर पुलिस चौकी के पास बने मामा ढाबे का कूड़ा होने का नाम लिया । वीडियो में ही दिख रहा है कि जिस जगह कूड़ा डाला जा रहा है वहां बिल्डरों द्वारा रिपेयर के बाद तोड़े गए कंस्ट्रक्शन का मालवा भी दिखाई दे रहा है यधपि ये कहना मुश्किल है कि यह किसने फेंकवाया है किंतु सड़कों के किनारे इस तरीके के ढेर लगे होने से न तो शहर स्वच्छ रह पा रहा है ना ही इसके लोग इसकी बदबू के कारण वहां से निकल पा रहे हैं

वीडियो को पोस्ट करते हुए ललित ने लिखा कि पिछले 25 दिनों से लगातार अथॉरिटी से गौड़ चौक को राइज चौकी से जोड़ने वाली के.एल मिश्रा मार्ग पर बने इस कूड़े के ढेर को हटाने के लिए निवेदन किया जा रहा था लेकिन अथॉरिटी के कानों तक आवाज ही नहीं पहुंचती है। बड़ी मशक्कत के बाद अथॉरिटी ने क्या खेल किया कूड़े को रोड से हटाकर ऊपर को डाल दिया. आज सुबह हमने कूड़े डालते हुए इस रिक्शे को पकड़ लिया। हम घूम रहे थे और ये गौड़ चौक चौकी के बगल में चलने वाले मामा ढाबे का कूड़ा यहां फेंका जा रहा था. इस ढाबे का मालिक वरुण बताया गया है। @noidapolice @CP_Noida कृपया ढाबे के लिए कार्रवाई करें। अब आप देख लीजिये इन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट का क्या हाल कर दिया है।

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा पुलिस इस तरीके के पूरा सड़कों पर डालकर गंदगी फैलाने वाले बिल्डरों और व्यवसाययों पर कोई कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ही काम चला रहेगा। प्रश्न ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो की बदोलत भारी वोटो से जीतने वाले भाजपा विधायक तेजपाल से भी है कि क्या वो कभी यहाँ लोगो की समस्याओ पर भी संज्ञान लेंगे या फिर से चुनावों के समय ही लोगो से मिलेंगे । प्रश्न दादरी से चुनाव लड़ने वाले विपक्ष के नेताओं राजकुमार भाटी, दीपक भाटी चोटीवाला से भी है कि आखिर ये कैसा सोया हुआ विपक्ष है जो बस चुनाव के समय ही लोगो से वोट देने की अपील करता है और बाकी पांच वर्ष जनता के प्रति अपने के कर्तव्यो के प्रति उदासीन रहता है

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है