सत्ताईस के सत्ताधीश बन्ने के लिए भाजपा की सबसे बड़ी ताकत का अखिलेश ने निकाल लिया तोड़ : गौतम बुद्ध नगर में भाजपा के शहरी वोटर में सेंध लगाने लगी समाजवादी पार्टी महिला सभा, 2027 के लिए सपा की जड़ को ऐसे कर रहे मजबूत

आशु भटनागर
5 Min Read

आशु भटनागर । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में दो वर्ष से भी कम का समय रह गया है ऐसे में उत्तर प्रदेश में राजनैतिक दलो द्वारा चुनावी तैयारी और सियासी बिसात अभी से ही बिछाई जाने लगी है। 2017 से सत्ता से बाहर होने बाद लगातार उत्तर प्रदेश में कैडर के मामले में मात खा चुकी समाजवादी पार्टी भी अब अपनी वापसी के लिए बीजेपी के नक्शे कदम पर चलने का प्लान बना रही है। कदाचित जिले में तीन विधान सभा चुनाव हारने के बाद पार्टी को ये समझ आ गया है कि 2027 में भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी को उसकी ताकत को कमज़ोर करना होगा। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका अपना कैडर है, जो पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ-साथ बूथ जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में भाजपा की तरह ही अखिलेश यादव ने अपने कैडर को खड़े करने और बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करने की रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है।

पार्टी ने अपने सभी जिला और शहर कमेटियों को बता दिया है कि इस बार टिकट इस बात पर निर्भर करेगा कि बूथ पर किसकी कितनी पकड़ है और पर्चा वितरण से लेकर तमाम कार्यों में वो कितना एक्टिव है।

एनसीआर खबर से बातचीत में नोएडा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक विग ने बताया 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई है। सपा ने हर बूथ में पहले से 10 सदस्यों की एक टीम बना रखी है, जिसमें एक बूथ प्रभारी और 9 सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त पांच युवा नेताओं को बूथ स्तर पर अलग से जोड़ा गया है। अखिलेश यादव स्वयं बूथ मैनेजमेंट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सपा ने ये भी तय किया है कि धर्म और हिंदुत्व पर लोहिया के जो विचार हैं, उन्हें पेंपलेट से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि उदार और कट्टर हिंदुत्व में क्या अंतर है। कट्टर हिंदुत्व की धारा क्यों देश और समाज के लिए घातक है।

शहरी वोटर से जुड़ने के लिए समाजवादी महिला सभा चला रही वयापक अभियान

गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे शहरी मतदाताओं के बीच समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष डॉ शशि यादव के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ रही हैं । माना जा रहा है इन बूथ कमेटी के जरिए ही समाजवादी पार्टी दादरी विधानसभा में हार जीत का फैसला करने वाली ग्रेटर नोएडा वेस्ट के भाजपा के वोटर में सेंध लगाएगी ।

पार्टी के रणनीतिकारो का दावा है कि समाजवादी पार्टी के सोसाइटी में एंट्री से शहर में एओए के चुनाव में अब राजनीति और भी बढ़ सकती है इसका फायदा समाजवादी पार्टी को चुनाव में हो सकता है । यधपि जिला स्तर पर मूल संगठन में इन लोगो की भूमिका कितनी होगी ये अभी तय नहीं है I

फिलहाल पार्टी ने अब तक गौर सिटी की कई सोसाइटियों में लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया है जिसमें प्रमुख रूप से एक्सेटिका ड्रीम विला सोसायटी, गौर सिटी 11th, गौर सिटी 14th एवेन्यू, वेदांतम सोसायटी ईको विलेज 2 में अध्यक्ष प्रभारी नियुक्त किये जा रहे है

बितुल यादव को 11 एवेन्यू गौर सिटी का अध्यक्ष एवं प्रीती सिंह को 14 एवेन्यू गौर सिटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि शहनाज खान को गौर सिटी सेक्टर 16 सी का अध्यक्ष, आलोक दिनकर को सेक्टर प्रभारी, चरणजीत सिंह धवन को सेक्टर प्रभारी, अरविंद प्रकाश को सेक्टर प्रभारी, राजीव ढींगरा को सेक्टर अध्यक्ष, दिनेश मित्तल को सेक्टर प्रभारी व मनोनीत किया गया है । ईको विलेज 2 में विजेता सिंह को सोसाइटी का अध्यक्ष एवं आशुतोष श्रीवास्तव, नितेश कुमार सिंह, रीना यादव, विशाल श्रीवास्तव  को प्रभारी मनोनीत किया गया है।

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे