नोएडा में प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई: सुपरटेक केपटाउन सोसायटी पर लगा 35.80 लाख का अर्थदंड

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना शोधित सीवर जल का नाले में बहाव करने के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी पर कड़ा कदम उठाया। प्राधिकरण ने सोसायटी के सीवर कनेक्शन को काटते हुए 35 लाख 80 हजार रुपये का भारी अर्थदंड लगाया है। इस कार्रवाई का मुख्य कारण पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन है, जिसमें जल अधिनियम 1974, वायु अधिनियम 1981, और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कानून 2000 एवं 2016 शामिल हैं।

प्राधिकरण के जल खंड प्रथम के अधिकारी पवन वर्णवाल ने बताया, “हमने कई बार सोसायटी को सूचित किया कि उन्हें अपने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को सक्रिय करना होगा, लेकिन उनकी लापरवाही जारी रही। निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि सीवरेज जल तीन अलग-अलग स्थानों पर बिना शोधित किए मुख्य ड्रेन में बहाया जा रहा है।”

- Advertisement -
Ad image

27 जून को प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने इस सोसायटी का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पाया गया कि सीवरेज जल पूरी तरह से अनशोधित था, जिसके बाद प्राधिकरण की जल खंड की टीम सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई की गई। पवन वर्णवाल ने कहा, “यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह स्थानीय पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है।”

dr roli tiwari mishra page3 ncrkhabar

इस लापरवाही के चलते अब तक आठ अन्य सोसायटियों पर भी जुर्माना और एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे बारिश के दौरान आवासीय सोसायटियों और सरकारी भवनों में भूगर्भ जल रिचार्ज स्ट्रक्चर की स्थिति की गहन समीक्षा करें। जिन सोसायटियों द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की रिपोर्ट नहीं दी जा रही है, उनके खिलाफ 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

स्थानीय निवासी और पर्यावरणविद, अमित गुप्ता ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हमारी सोसायटियों और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। हमें अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदार बनना होगा।”

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है