तोशा – ग्रेनो प्राधिकरण सड़क विवाद : सुनिए मुख्यमंत्री जी, इस बरसात नोएडा आए तो एक बार 130 मीटर रोड से आयें, स्वयं देखिए कैसे सत्ता की हनक, पैसे की खनक के बलबूते एक कंपनी की जिद कर रही रोजाना हजारों लोगो को परेशान ?

आशु भटनागर
4 Min Read

आशु भटनागर । एक कंपनी की जिद ओर लालच के चलते 10 वर्षों से 130 मीटर सड़क पार करने में तिलपता और देवला के बीच 200 मीटर की टूटी हुई सड़क से परेशान लोगों के लिए एक बार फिर से बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है ।  16 जून को हुई वर्षा को बरसात का आरंभ कहा जाए या ना जाए इस पर डिबेट करने से पहले इस पहली बारिश में इस सड़क पर भारी बने हुए गड्ढों में भर पानी के कारण वाहनों को हो रही परेशानी को देखना बेहद आवश्यक है ।

यह परेशानी कुछ दिन कुछ महीना या कुछ वर्ष की नहीं है बल्कि बीते 10 वर्षों से हर मौसम में होती है किंतु वर्षा ऋतु में इसमें और समस्याएं बढ़ जाती हैं क्योंकि गढ़ों में पानी भरने के कारण वहां चालू को यह पता नहीं चलता कि गड्ढा कितना गहरा है ऐसे में अक्सर बड़े वाहन यहां पलट जाते हैं तो छोटे दो पहिया वाहन गढ्ढों के चलते गिरकर अपने चालकों की जान खतरे में डाल देते हैं ।

पूरा विवाद एक निजी कंपनी तोशा इंटरनेशनल और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच है जहां जनहित में इस सड़क को देने के लिए बनाए जाने से रोकने के लिए कंपनी न सिर्फ कोर्ट चली गई बल्कि चर्चाएं यहां तक हैं कि कंपनी ने अपने हितों को साधने के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री  नाक के नीचे कालीदास मार्ग तक पहुंच कर इस पर काम रुकवा रखा है।

img20250617142922169947617969007031

सरकारें बदल जाती हैं किंतु कंपनी के पैसों की खनक में सत्ता की हनक मिल जाती है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी कांपने लगता है । बीते दिनों 10 वर्षों से कोर्ट के स्टेटस को के रुके हुए फैसले पर प्राधिकरण ने बीते दिनों अपनी संस्तुति शासन को भेज दी और शासन से किसी बड़े फैसले की उम्मीद करने लगा । किंतु अपेक्षाओं के अनुसार शासन ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया और अब बरसात आ गई है ।

ऐसे में वर्षा ऋतु में ऋतु में पानी के बहार जाने के बाद लोगों ने एक बार फिर से इसको लेकर मुख्यमंत्री से कहना शुरू किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अगर आप किसी भी बहाने नोएडा आने वाले हैं तो इस बार हवाई यात्रा या एक्सप्रेस वे से नोएडा जाने की जगह एक बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए 130 मीटर की सड़क से तिलपता होते हुए निकालकर इन गढ्ढों से हो रही परेशानी को महसूस कीजिए क्या पता आपके इस रास्ते से गुजरने के डर से शासन ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रातों-रात कोई फैसला लेने पर मजबूर हो जाए । और आपके आगमन से ही सही नोएडा के लोगों को एक सही सड़क मिल जाए

img202506171429121340560979826951355

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे