राजनीति के गलियारों से : पार्टी सुप्रीमो ने दी नसीहत तो ब्राह्मण विरोधी नेता के बदले बोल, भूल की मांग रहे माफी, जानिए सत्ता के दो जनप्रतिनिधि क्यों कर रहे लखनऊ दरबार की परिक्रमा!

NCR Khabar Internet Desk
4 Min Read

गौतम बुध नगर में इन दिनों नेताओं की फजीहत का दौर चल रहा है । पहली घटना में जिले में अपनी हिंदू (खास तौर पर ब्राह्मण) विरोधी सोच के लिए प्रसिद्ध नेताजी जब पार्टी से अलग अपने ही समाजवाद को स्थापित करने के चक्कर में सोशल मीडिया पर अति कर गए तो बताया जा रहा है कि लखनऊ से उनके पेंच कस दिए गए । इशारों इशारों में समझा दिया गया कि पार्टी जितना दे रही है उससे आगे निकलकर कुछ ऐसा मत कर दीजिए जिससे 2027 में पार्टी को बड़ा नुकसान हो जाए । पार्टी को नुकसान होता दिखेगा तो 2027 के चुनाव में आपके टिकट की भी गारंटी नहीं बचेगी साथ ही भविष्य में राज्यसभा का सपना भी टूट सकता है।

बताया जा रहा है कि इतना सुनते ही नेताजी के क्रांतिकारी विचारों ने एकदम यूटर्न ले लिया है और अब माफीवीर बनकर सब जगह स्पष्टीकरण देते हुए कह रहे हैं कि वह हिंदुओं के विरोधी नहीं है, जाति विशेष का भी बहुत सम्मान करते हैं उस जाति में एक से बढ़कर एक विद्वान विचारक, साहित्यकार, पत्रकार, समाज सुधारक, क्रांतिकारी और देशभक्त हुए हैं। ऐसी जाति को गाली देना तो दूर की बात है मैं उसको अपशब्द, अपमानित करने की सोच भी नहीं सकता हूँ। फिर भी भूलवश कहीं गलती हो गई हो तो खुले मन से माफी मांगने को तैयार हूं ।

दूसरी घटना भी इन नेताजी के विरुद्ध चुनाव जीते चुके भाजपा के जनप्रतिनिधि की है।  हुआ यूँ कि ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में कार बैक करने से हुई टक्कर के प्रकरण में महिलाओं के बीच हुई लड़ाई और हाथापाई में नेताजी की सुपुत्री का भी नाम आ गया । विपक्ष के एक युवा नेता ने मामले को सोशल मीडिया में हाईलाइट कर दिया। मीडिया में भी इसको लेकर तमाम खबरें छपने लगी तो नेताजी के हाथों में फूल गए। बताया जा रहा है कि साम, दाम, दंड, भेद से मीडिया को मना कर, धमकाकर किसी तरीके से खबर को मैनेज किया गया । पर 2027 के चुनाव में टिकट को लेकर परेशान नेताजी यही नहीं रुके तुरंत अपने समर्थकों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए । बताया जा रहा है कि एक हफ्ते तक तमाम तरीके से कालीदास मार्ग पर परिक्रमा करने के बाद अब नेताजी शांत महसूस कर रहे है ।

तीसरी घटना भी भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि की है जहां इन दिनों कांग्रेस से भाजपा में आये जनप्रतिनिधि किसानो की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण की नाक में दम किए हुए है । बताया जा रहा है कि नेताजी एक निजी प्रबंधन से चलने वाले स्कूल के लिए यमुना प्राधिकरण के सहयोग करवाने पहुंच गए । वहां मौजूद एक सजातीय अधिकारी ने इस पर नोट लगाकर उसको रोक दिया तो नेताजी दूसरे प्राधिकरण में उसे स्कूल के लिए सिफारिश करने पहुंच गए। बुरा यह हुआ कि वही अधिकारी ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण में ट्रांसफर होकर पहुंच गया उसने उस पर फिर नोट लगा दिया है । अब नेताजी सोच रहे हैं कि पहले इस निजी स्कूल का उद्धार करें या लखनऊ जाकर उस अधिकारी पर कोई सिफारिश करें ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है