main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडानोएडा

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जनपद में 15 जून से 21 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है योग सप्ताह

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आज नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए” थीम पर आधारित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 15 जून से 21 जून 2025 तक चलने वाले योग सप्ताह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया, जिसमें स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, एनसीसी, एन एस ए स्वयंसेवी संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं जन सामान्य को योग प्रशिक्षकों द्वारा काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया तथा संवाद के माध्यम से योग से होने वाले लाभों से परिचित भी कराया। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी योग अभ्यास किया। साथ ही इस दौरान अधिक से अधिक जनमानस को योग के प्रति जागरूक बनाने एवं योग की महत्वता पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से योग जागरूकता पदयात्रा भी निकाली गई।

योग सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और नियमित योग अभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसलिए हम सबको योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग दिवस पर “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग”की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि मानवता, पर्यावरण और वैश्विक कल्याण की एकता की भावना को भी प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह के दौरान आगामी एक सप्ताह तक योग प्रशिक्षकों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कराया जाएगा व आगामी 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम नोएडा में आयोजित होगा।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि योगाभ्यास के दौरान गैर सरकारी संस्थानों, आर्ट ऑफ लिविंग आदि के साथ-साथ लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग किया। साथ ही इस दौरान आरोग्य इंडिया वैलनेस सेंटर द्वारा द्वारा निशुल्क हेल्थ जांच शिविर का अभी आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में योग पर आधारित बुकलेट भी आम जनमानस के बीच वितरित की गई। इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंघल तथा आयुष विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि इसी प्रकार 16 जून 2025 को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 तक स्कूल/महाविद्यालयों एवं मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में भी योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास तथा प्रातः 8:00 बजे से 12:00 तक पोस्टर आशु भाषण, निबंध, प्रश्न उत्तर एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। इस अवसर पर भी सभी आम जनमानस आमंत्रित हैं। योगाभ्यास के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योग से लाभों की जानकारी प्राप्त करते हुए योग को अपने दैनिक जीवन की क्रियाकलापों में सम्मिलित करें।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button