चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण को मिला IIT दिल्ली से हरी झंडी: कार्य में तेज़ी की उम्मीद

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए तैयार की गई डिजाइन को दिल्ली में स्थित भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है।

नोएडा प्राधिकरण और सेतु निगम ने मार्च 2023 में परियोजना के लिए चुनी गई एजेंसी से निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया था, जिसके तहत जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग्स (जीएडी) के अनुसार कार्य प्रारंभ किया गया। लगभग चार वर्षों तक रुका रहने के बाद, अब इस प्रोजेक्ट में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी 2019 को इसका शिलान्यास किया था। प्रारंभ में, इस परियोजना की लागत 650 करोड़ रुपये अनुमानित की गई थी। निर्माण कार्य के दौरान, जून 2020 तक 380 से अधिक पाइलिंग का कार्य किया गया था।

हालांकि, नवंबर 2021 में परियोजना ठप हो गई थी, जब अनुबंध के तहत 50 प्रतिशत धनराशि शासन से नहीं मिली। उसके बाद, प्राधिकरण ने काम प्रारंभ करने के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये आवंटित किए।

यह नई डिजाइन जो अब आईआईटी से स्वीकृत हो चुकी है, प्राधिकरण में दाखिल होने की प्रक्रिया में है। इंजीनियरों को इसमें आवश्यक जानकारी पहले ही मिल गई है। इस छह लेन की सड़क के निर्माण के लिए कुल 269 पिलरों की व्यवस्था की गई है।

प्रस्तावित सड़क के साथ शहदरा ड्रेन का निर्माण भी किया जाएगा। सड़क पर वाहनों के चढ़ने और उतरने के लिए पांच रैंप बनाने की योजना है। जिसमें से पहला रैंप सेक्टर-16 रजनीगंधा के सामने होगा, दूसरा रैंप महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने के लिए होगा, और तीसरा रैंप सेक्टर-18 के सामने वाहन उतरने के लिए डिजाइन किया गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है