रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अतिक्रमण और नो एंट्री में आते डंपर के कारण एक महिला की मृत्यु को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही की है । प्राधिकरण की एसीईओ वी एस लक्ष्मी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अब तक अर्बन सर्विसेस विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य देख रहे मनोज कुमार सचान को वर्क सर्कल ड्रेन और ग्रामीण साफ सफाई के पर्यवेक्षक का कार्य दे दिया गया है । उनकी जगह वर्क सर्कल दो में वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव को अर्बन सर्विसेस का वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया है सनी यादव वर्क सर्कल 6 और हेल्थ में भी कार्य करते रहेंगे ।
वहीं वर्क सर्कल 2 का कार्यभार वर्ग सर्कल 7 एवं उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह को दे दिया गया । वहीं वर्क 3 और 4 वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार नाम के पास ही रहेगा । इसके अलावा ऋतिक को वर्क सर्कल 5 और इस पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रबंधक का कार्य देखने को कहा गया है ।
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही कर्मचारियों की कमी से परेशान है । बीते दिनों औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी ने इसको लेकर चर्चा की थी और तब प्रतिनियुक्ति पर नये लोगों को देने की का आश्वासन भी दिया गया था किंतु अभी तक उसे पर कोई ठोस कार्यवाही होती देखी नहीं है ऐसे में प्रबंधक, एसडीएम स्तर पर प्राधिकरण के कार्यों में शिथिलता आ जाती है
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जागा, कब जागेगा नोएडा पुलिस कमिश्नर रेट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई एक महिला की मृत्यु पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हेतु सख्त कार्यवाही करते हुए अपने अधिकारियों को हटाकर नई व्यवस्था बनाने का प्रयास किया है किंतु नो एंट्री जोन में डंपर के चलने को लेकर नेफोवा और स्थानीय लोगों ने स्थानीय चौकी इंचार्ज, बीट पुलिस सडकों पर दुकाने लगवाने और और नोएडा ट्रैफिक पुलिस पर डंफर से वसूली के आरोप लगाये थे और कहा था कि अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से ना निभाने पर सम्बंधित पुलिस कर्मियों और प्राधिकरण के कर्मियों को निलंबित क्यों ना किया जाए? ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है की नोएडा पुलिस कमिश्नरेट इस पर कब और कैसे एक्शन लेगा ?