गुजरात एटीएस ने चार अल-कायदा संदिग्धों को दबोचा, नोएडा से भी एक गिरफ्तारी

superadminncrkhabar
2 Min Read

गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा समेत विभिन्न शहरों से अल-कायदा से जुड़े चार कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ये चारों भारत में बड़े हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इन संदिग्धों को देश में महत्वपूर्ण ठिकानों और बड़ी लोकेशन्स पर हमले करने की जिम्मेदारी मिलने वाली थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये सभी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और इनके सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं। गुजरात एटीएस ने इन चारों संदिग्धों की तस्वीरें भी जारी की हैं।

इस गिरफ्तारी में एक महत्वपूर्ण कड़ी नोएडा से जुड़ी है, जहां से एक संदिग्ध को गुजरात एटीएस ने दबोचा। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के अधिकारियों को इस ऑपरेशन की पहले से कोई सूचना नहीं थी। गुजरात एटीएस द्वारा सूचना फ्लैश किए जाने के बाद ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में अलर्ट जारी किया गया।

यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे आतंकवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। आगे की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई तक पड़ताल कर रही हैं।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article