फेज-3 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसे देश के सात राज्यों की पुलिस धोखाधड़ी और चोरी के विभिन्न मामलों में तलाश रही थी। शनिवार रात सेक्टर-61 के पास एक नाटकीय मुठभेड़ के बाद दबोचे गए इस बदमाश की पहचान शिव, उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ कुल 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने फरीदाबाद के दो ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोपी से चोरी के गहने खरीदने का आरोप है।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि शिव एक घोषित भगोड़ा था और अपने अपराधों को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा तक का इस्तेमाल करता था, जिससे उसे पकड़ना बेहद मुश्किल हो गया था।
सेक्टर-61 में हुई मुठभेड़
शनिवार देर रात फेज-3 पुलिस टीम सेक्टर-61 के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आता दिखा। पुलिस टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी और मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया, जिस दौरान बदमाश ने एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डीसीपी अवस्थी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शिव मूलरूप से पंजाब के लुधियाना के हरि किरत नगर का निवासी है और कुछ समय से नई दिल्ली के कृष्णा गंज में रह रहा था।
सात राज्यों में 29 मामले, ‘फ्लाइट से करता था वारदात’
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि शिव एक अकेला ही वारदात को अंजाम देता था और उसकी कार्यप्रणाली बेहद चौंकाने वाली थी। डीसीपी ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलावा गोवा, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, मसूरी, मुंबई जैसे कई शहरों और राज्यों में सक्रिय था। उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में धेखाधड़ी और चोरी के 29 मामले दर्ज हैं, और वह गाजियाबाद में 2019 से वांटेड था, जहां के कोर्ट से उसे भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शिव दूसरे शहरों में वारदात को अंजाम देने के लिए अक्सर फ्लाइट का सहारा लेता था। वह जिस भी शहर में जाता था, वहां पांच सितारा होटल में ठहरता था। महंगे सूट-बूट पहनकर वह पैदल ही रेकी के लिए निकलता था, जिससे किसी को उस पर संदेह नहीं होता था। इस ‘हाई-फ्लाइंग’ लाइफस्टाइल के साथ वह अपने अपराधों को अंजाम देता था। डीसीपी ने बताया कि जून महीने में भी आरोपी दो बार गोवा गया था, जहां उसने कसीनो में बेटिंग करने के साथ-साथ कई वारदातों को भी अंजाम दिया।
फरीदाबाद में बेचता था गहने, दो ज्वेलर्स भी गिरफ्तार
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी शिव चोरी और धोखाधड़ी से हासिल किए गए गहने फरीदाबाद के ज्वेलर्स को बेचता था, और फरीदाबाद में भी उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद में छापेमारी कर दो ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान फरीदाबाद की शिव कॉलोनी निवासी अनिल कुमार झा और सेक्टर-28 की राजेंद्र कॉलोनी निवासी अंकुर सोलंकी के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी शिव से चोरी के गहने खरीदते थे, जिससे चोरी के माल को ठिकाने लगाने का एक बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। पुलिस को एक और आरोपी अजय की तलाश है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।