main newsNCRKhabar Digitalएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

मेधा रूपम बनीं डीएम गौतमबुद्धनगर, मनीष वर्मा पहुंचे प्रयागराज, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह बने कानपुर देहात के जिलाधिकारी

प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए लगभग एक दर्जन जिलों में नए जिलाधिकारी (डीएम) की तैनाती का निर्णय लिया है। 23 IAS अधिकारियों का स्थानांतरण होने से स्थानीय प्रशासन में एक नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम को अब गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इन परिवर्तनों में यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह को भी कानपुर देहात का जिलाधिकारी बनाया गया है। गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश को नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ बनाया गया है।  गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा का तबादला गोरखपुर के डीएम के रूप में किया गया है, उनकी जगह रवीन्द्र कुमार मंदर को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। 

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1
img 20250728 wa00278149856882885860986

कौन हैं मेधा रूपम ?

मेधा रूपम, जो कि वर्ष 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं, का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। हालांकि, उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता केरल कैडर के IAS अधिकारी होने के कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा केरल में हुई। उनका स्कूली जीवन नेवल पब्लिक स्कूल, एर्नाकुलम और सेंट थॉमस स्कूल, तिरुवनंतपुरम में गुजरा। दिलचस्प बात यह है कि मेधा ने अपनी 12वीं में ही शूटिंग सीखना शुरू किया, जो उनके बहुरंगी प्रतिभाओं को दर्शाता है।

अपने उच्च शिक्षा के दौरान, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। यह साफ है कि मेधा रूपम का प्रशासनिक करियर अनुभव और शिक्षा का एक मजबूत आधार प्रदान करता है। मेधा रूपम के लिए गौतम बुद्ध नगर नया नहीं है वो कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ रह चुंकी हैं

स्थानीय निवासियों के लिए यह परिवर्तन न केवल प्रशासन के दृष्टिकोण को नया रंग देने का अवसर है, बल्कि उम्मीद की जाती है कि ये नए डीएम अपने-अपने जिलों में विकास और जनकल्याण के कार्यों में तेजी लाएंगे। मेधा रूपम, जिनके पास युवा विचारों और नवीनीकरण की ऊर्जा है, की तैनाती को लेकर जिले के लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button