उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बुधवार को एक बृहद पौधरोपण अभियान आयोजित किया, जिसका उद्देश्य ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा बनाना और पौधरोपण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान के सफल संचालन के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शासन द्वारा 1.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे सीईओ एनजी रवि कुमार ने बढ़ाकर 2.07 लाख कर दिया। इसके लिए प्राधिकरण के उद्यान विभाग के साथ अन्य विभागों की टीम भी सक्रिय रूप से लगी हुई है।

पौधरोपण कार्यक्रम में प्राधिकरण के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गुंजा सिंह, और डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन शामिल रहे। साथ ही स्कूल के छात्रों ने भी इस पहल में सक्रिय भागीदारी की।
जिलाध्यक्ष ने पौधरोपण के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा, “यह सिर्फ पौधे लगाने का काम नहीं है, बल्कि हमें इन्हें अपनी माताओं की तरह देखभाल करनी है।”
साथ ही प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मिलक लच्छी में पौधे लगाए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ईएक्सएल और गिव मी ट्री एनजीओ के सहयोग से इस अभियान को कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के अंतर्गत चलाया। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा, “इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य लोगों को पेड़ों से भावनात्मक रूप से जोड़ना है, ताकि वे उनकी देखभाल मां के जैसे करें।”
इस अभियान की सफलता के लिए सभी ने मिलकर कसम खाई है कि वह न केवल इन पौधों को लगाएंगे, बल्कि उनकी पूरी देखभाल भी करेंगे। यह पहल प्राकृतिक संतुलन बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।