दिल्ली एनसीआर में बारिश ने दी राहत, ग्रेटर नोएडा में जाम से लोग हुए बेहाल

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण उमस और गर्मी से परेशान थे, और बारिश ने उन्हें थोड़ी राहत प्रदान की है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने का संकेत है।

उमस भरी गर्मी से राहत
बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समय क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित था, और आम लोग गर्मी के चलते घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे थे। अब, बारिश की बूंदों ने ना केवल मौसम को ठंडा किया है, बल्कि लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है।

- Advertisement -
Ad image

बारिश हुए तो लगा जाम, ग्रेटर नोएडा में लोगो ने जाम के फोटो डाले

प्रकर्ति के प्रसन्न होने से लोग जहा खुश हो ही रहे थे वहीं तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण जगह जगह जलभराव की स्थितियाँ भी उत्पन्न हो गयी हैं। बारिश के कारण होने वाले जलभराव से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। कई जगहों पर सड़कें तालाब जैसी हो गई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, जलभराव के कारण मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति भी बन रही है।

लोगों के अनुसार टेक्जोन 4 मे जाम में फंसे पड़े हैं, हालत ये है स्कूल और ऑफिस टाइम में लोग अपनी सोसाइटी से भी बाहर नहीं निकल पा रहे है, कुछ स्कूल में आज बच्चों का एग्जाम  भी है

वहीं ग्रेटर नोएडा के साइट पर स्थित सोसाइटियों के पास जल भराव के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है ।

20250707 0856316782790966251604102
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है