औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के कार्यालय में एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य यीडा क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करना था।
इस बैठक में यीडा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, और सहायक महाप्रबंधक स्मिता सिंह ने भी भाग लिया। सभी ने क्षेत्र में निवेश के अवसरों को बढ़ाने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सुझाव दिए।
बैठक में यीडा के अधिकारियों के साथ दो घंटे लंबी चर्चा के दौरान, शशांक चौधरी ने औद्योगिक इकाइयों के निवेश प्रस्तावों पर प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाइयों की जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा एडिया में नियुक्त किये गए उधमी मित्रो से इन्वेस्ट यूपी में आये सभी प्रस्तावों पर संपर्क कर धरातल पर लाने के लिए निर्देश दिए। चौधरी ने आगे कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हम यह सुनिश्चित करें कि सभी औद्योगिक निवेशकों को सही जानकारी और सहयोग मिले। हमारी बैठक का मुख्य उद्देश्य यीडा क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं का मूल्यांकन करना है।”
यीडा क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं उजागर करते हुए, अपर मुख्य कार्यपालक कपिल सिंह ने बताया कि “इन्वेस्ट यूपी द्वारा हमें 57 कंपनियों के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 13 कंपनियों को भूमि आवंटित करने के लिए सहमति दी गई है, तीन कंपनियों को भूमि आवंटित कर दी है और अन्य कंपनियों के लिए भूमि उपलब्ध होने पर आवंटन की प्रक्रिया जारी रहेगी।”
इन्वेस्ट यूपी उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख संस्था है, जो निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह संस्था औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में निवेश मित्र नियुक्त करती है, जो औद्योगिक निवेशकों और प्राधिकरणों के बीच सेतु का कार्य करती हैं।