जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का औचक निरीक्षण: शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जनसेवा पर जोर

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज ग्रेटर नोएडा स्थित अपर जिलाधिकारी (भू0/अ0) और सब रजिस्ट्रार सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य जनपद गौतम बुद्ध नगर में शासकीय कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और जनहितकारी बनाना है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (भू0/अ0) बच्चू सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी वर्मा ने कार्यालय की पत्रावलियों के रखरखाव, रिकॉर्ड व्यवस्था, दस्तावेजों की उपलब्धता और परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लिया, जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया।

- Advertisement -
Ad image

जिलाधिकारी ने कार्यालय में बिचौलियों की किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगाने और कार्यालय की कार्यप्रणाली को पूरी तरह से पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसामान्य को समय पर और सरलता से सेवाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। साथ ही, उन्होंने कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी।

जिलाधिकारी वर्मा ने सूचना बोर्डों पर आवश्यक जानकारियां स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने, दस्तावेजों का व्यवस्थित रखरखाव करने और सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करने का आह्वान किया, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है