राजधानी में एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को चौंका दिया जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जन सुनवाई के दौरान एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई। आरोपी का नाम राजेश खिमजी सकरिया है।
यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए आए हुए थे। मुख्यमंत्री गुप्ता जैसे ही अपनी बात शुरू करती हैं, तभी अचानक एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और सीएम को थप्पड़ मार दिया। सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री बैठकर लोगों की शिकायत सुन रही थीं। इसी दौरान हमलावर ने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचा, जिससे टेबल लगने से उनके सिर पर चोट लगी। आरोपी ने धक्का-मुक्की भी की। वहीं, उक्त शख्स द्वारा सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारने की बात भी सामने आ रही है लेकिन, इस पर भाजपा का कहना है कि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।