अपनी सख्त कानून व्यवस्था और अपराधियों को दंड का भय पैदा करने वाली ओर उत्तर प्रदेश डैशबोर्ड में नंबर एक स्थान प्राप्त करने वाले गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में क्या कथित कुत्ता प्रेमियों को खुली छूट दे दी गई है या फिर इन कथित कुत्ता प्रेमी लोगों में कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है । या फिर यह कुत्ता प्रेमी किसी बड़े गैंगस्टर से भी ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं जिनके आगे पुलिस कमिश्नरेट बेबस दिखाई दे रहा है। तो सत्ता पक्ष के विधायक पंकज सिंह, तेजपाल नागर, धीरेन्द्र सिंह और सांसद डा महेश शर्मा और उनसे जुड़े स्थानीय नेता तक कहीं दिखाई तक नहीं दे रहे है
बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ कुत्ता प्रेमी द्वारा 80 सेकंड तक हाथापाई और थप्पड़ मारने की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की व्यवस्था पर प्रश्न उठ ही रहे थे कि बुधवार देर रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों के बाहर कुत्ता प्रेमियों ने लगातार प्रदर्शन करके हंगामा किया जिससे गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इन्हें प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने और बिना अनुमति प्रदर्शन के मामले पर कोई सख्त कार्यवाही करते ना दिखाने के प्रश्न उठने लगे हैं ।

नोएडा की लोटस बना सोसाइटी में देर रात हुए हंगामे के लिए कुत्ता प्रेमियों ने इस तरीके से वीडियो वायरल करके भीड़ को बुलाया । वायरल वीडियो में महिला अभद्र भाषा के साथ लोगों को बुला रही है #NCRKhabar #DogLovers #viralvideo @noidapolice pic.twitter.com/OsjrcelDYh
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) August 21, 2025
सरकार और पुलिस प्रशासन को यह समझना पड़ेगा की मात्र दो प्रतिशत लोग कुत्तों सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ कुत्तों के समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं। दिल्ली नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी आरडब्ल्यूए के लोग इसे परेशान हैं पुलिस को इन पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।
एनपी सिंह, अध्यक्ष डीडीआरआरडब्ल्यूए
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पाम ओलंपिया समेत गौर सिटी की कई सोसाइटियों के बाहर बुधवार रात को कथित कुत्ता प्रेमियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हुए । वही 17 अगस्त को एक आवारा कुत्ते द्वारा बच्चों को काटे जाने की सूचना और शिकायत के बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची टीम के विरोध करने के लिए नोएडा के कुत्ता प्रेमियों ने लोटस पानाश के बाहर भीड़ जमा कर ली और जमकर हंगामा किया हालात इस कदर बिगड़े कि सोसाइटी के एओए ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया हंगामा कर रही कुत्ता प्रेमियों की भीड़ हटाने का प्रयास करने में नॉएडा पुलिस बेबस दिखाई दी।
ये सब लोग माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हमारी सोसाइटी के सामने धरने पर थे । माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पालन कराने में ये लोग बाधा डाल रहें है । ऐसे लोगो पर सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए । कृपया पुलिस प्रशासन उचित संज्ञान ले ।
सुनील पांडे, सोशल मीडिया x यूजर
शहर के मुख्य विपक्षी दल के एक राजनेता ने एनसीआर खबर से बृहस्पतिवार सुबह कटाक्ष करते हुए कहा कि यही गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट विपक्ष द्वारा मात्र एक साइकिल यात्रा की सूचना भर से सभी नेताओं के घर जाकर उन्हें नजर बंद करने बैठ गई थी जबकि कुत्ता प्रेमियों के मामले में पुलिस ना तो उन्हें हटाने का प्रयास करती दिखाई ना ही इस तरीके के किसी आदेश की बात कहीं सुनाई दी।
ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगों को सत्ता पक्ष से कोई छुपा हुआ समर्थन हासिल है जो पुलिस कमिश्नरेट विपक्ष को तो यात्रा करने से रोक देता है पर इन कुत्ता प्रेमियों पर मात्र नूराकुश्ती करता दिखाई देता है।
बिना अनुमति सड़कों पर कथित कुत्ता प्रेमियों के प्रदर्शन से समाज में अव्यवस्था फैल रही है, सोचिये अगर इनकी प्रतिक्रिया में अगर शहर के आम लोग उतर जाते तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी । नोएडा पुलिस को कुत्ता प्रेमियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए
जोगिंदर सिंह, समाजसेवी नोएडा
वही नोएडा के एक अन्य समाजसेवी ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि अगर यह मान भी ले कि कुत्ता प्रेमी अचानक कहीं से आ गए थे तो भी लॉ एंड ऑर्डर में व्यवधान के आरोप में इन सभी को रात में ही थाने क्यों नहीं ले जाया गया। शहर में अराजकता पैदा कर रहे इन लोगों के खिलाफ दिल्ली की तरह कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई जबकि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि कुत्ता पकड़ने के लिए अगर कोई संस्था कोई व्यक्ति व्यवधान पैदा करें तो उसे पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए ।
ऐसे में बुधवार रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्ता प्रेमी गैंग के सदस्यों द्वारा किए गए हंगामों पर पुलिस की बेबसी या लापरवाही पर उठने प्रश्नों के बीच गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को ही ये सुनिश्चित करना होगा कि वह शहर में आवारा कुत्तों के साथ-साथ इन कथित कुत्ता प्रेमियों के आतंक पर सख्त कार्यवाही कर जल्द से जल्द आम लोगों को सुरक्षा का एहसास कराए ।