रविवार को होने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अमरपाली गोल्फ होम्स में रविवार को होने वाले चुनाव की सरगर्मियों के बीच आम निवासियो के समक्ष एक अलग समस्या आ गई है। सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार जहां एक और चुनाव लड़ रहे लोग चुनाव की तैयारी में लगे थे वहीं बीते 48 घंटे से आम्रपाली गोल्फ होम्स की 1000 परिवार बिना बिजली के रह रहे हैं एमपीएससी द्वारा दी गई बिजली लाइन में फाल्ट आने के कारण ए और एम टावर के 1000 परिवार जनरेटर की बिजली के सहारे अपना जीवन जीने को तैयार है। लोगों ने हंगामा किया तो मेंटेनेंस विभाग की तरफ से 22 अगस्त अर्ध रात्रि को यह दावा किया गया है कि फिलहाल ए और एम ब्लॉक की बिजली लाइन में फॉल्ट का पता लग गया है और उसे शनिवार तक सही कर दिया जाएगा ।


चुनाव से पहले बिजली काटने पर टीम राघवेंद्र रहे लोगों ने पिछले AOA पर एनबीसीसी से मिलीभगत के लगाए आरोप
जहां एक और 1000 परिवार बिजली काटने से 48 घंटे से परेशान है वहीं रविवार को होने वाले चुनाव से पहले इस तरीके के घटनाक्रम ने चुनाव में विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है । सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में टीम राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि वर्तमान AOA ने एनबीसीसी की गोद में बैठने के आरोप लगाए हुए कोई काम करवाने का नहीं सोचा है । इन लोगों के एनबीसीसी की गोद में बैठने का परिणाम है कि 48 घंटे से लोग बिना बिजली के परेशान हैं और जनरेटर के जरिए बिजली की सप्लाई की जा रही है।


ऐसे में A ओर M टावर के 1000 परिवारों के निगाहें अब रविवार को होने वाले चुनाव से पहले बिजली ठीक होने की अपेक्षाओं पर टिक गई है किंतु प्रश्न वही है कि क्या रविवार तक आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी या फिर इस बार का चुनाव की जनरेटर पर चल रही बिजली के बीच ही होगा।