आम्रपाली गोल्फ होम : रविवार को होने वाले एओए चुनाव के पहले हुआ फाल्ट, लोगों ने लगाया आरोप, एनबीसीसी के निम्न स्तरीय काम से 2 दिन से बिना बिजली के परेशान हो रहे 1000 परिवार

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

रविवार को होने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अमरपाली गोल्फ होम्स में रविवार को होने वाले चुनाव की सरगर्मियों के बीच आम निवासियो के समक्ष एक अलग समस्या आ गई है। सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार जहां एक और चुनाव लड़ रहे लोग चुनाव की तैयारी में लगे थे वहीं बीते 48 घंटे से आम्रपाली गोल्फ होम्स की 1000 परिवार बिना बिजली के रह रहे हैं एमपीएससी द्वारा दी गई बिजली लाइन में फाल्ट आने के कारण ए और एम टावर के 1000 परिवार जनरेटर की बिजली के सहारे अपना जीवन जीने को तैयार है। लोगों ने हंगामा किया तो मेंटेनेंस विभाग की तरफ से 22 अगस्त  अर्ध रात्रि को यह दावा किया गया है कि फिलहाल ए और एम ब्लॉक की बिजली लाइन में फॉल्ट का पता लग गया है और उसे शनिवार तक सही कर दिया जाएगा ।

screenshot 2025 08 23 11 07 20 53 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e78630631822761301941
img 20250823 wa00061290019080630691401

चुनाव से पहले बिजली काटने पर टीम राघवेंद्र रहे लोगों ने पिछले AOA पर एनबीसीसी से मिलीभगत के लगाए आरोप

जहां एक और 1000 परिवार बिजली काटने से 48 घंटे से परेशान है वहीं रविवार को होने वाले चुनाव से पहले इस तरीके के घटनाक्रम ने चुनाव में विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है । सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में टीम राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि  वर्तमान AOA ने एनबीसीसी की गोद में बैठने के आरोप लगाए हुए कोई काम करवाने का नहीं सोचा है । इन लोगों के एनबीसीसी की गोद में बैठने का परिणाम है कि 48 घंटे से लोग बिना बिजली के परेशान हैं और जनरेटर के जरिए बिजली की सप्लाई की जा रही है।

- Advertisement -
Ad image
img 20250823 wa00132113864333663007088
img 20250823 wa0014229239528220049064

ऐसे में A ओर M टावर के 1000 परिवारों के निगाहें अब रविवार को होने वाले चुनाव से पहले बिजली ठीक होने की अपेक्षाओं पर टिक गई है किंतु प्रश्न वही है कि क्या रविवार तक आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी में बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी या फिर इस बार का चुनाव की जनरेटर पर चल रही बिजली के बीच ही होगा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है