बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को गौतम बुद्ध नगर किसान संयुक्त समिति के गिरफ्तार नेताओं से मिलने जाने के रोके जाने के बाद बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को भी पुलिस ने डीएनडी फ्लाईओवर प्रशासन ने रोक दिया । इस दौरान किसानों से मुलाकात करने पर अड़े प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों एवं पुलिस अधिकारियों में नोंक-झोंक हुई। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस जॉइंट कमिश्नर एवं जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों को बिना शर्त रिहाई करने की मांग की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बिना शर्त किसानों की शीघ्र रिहाई करने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें रिपोर्ट सौंप कर किसानों पर हो रहे अत्याचार से अवगत कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, फकीरचंद नागर, गजराज नागर, सुनील चौधरी, वीर सिंह यादव, इन्दर प्रधान, महेंद्र नागर, नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रेय गुप्ता, सुनील देवटा, नरेंद्र नागर सुधीर तोमर मौजूद रहे।
इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने से रोका जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। भाजपा सरकार सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है, आज उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हैं।
सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार उनको उनके अधिकारों से वंचित कर उनका शोषण कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ आतंकियों जैसा वर्ताव कर रही है।
सांसद लाल जी वर्मा ने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है एवं आंदोलनकारी किसानों कि बिना शर्त रिहाई के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी।