सालों से महागुण मार्डन सोसाइटी में AOA चुनाव को लेकर चल रहा विवाद अब आगे बढ़ता जा रहा है । समिति की महिलाओं ने रविवार को मुंह पर मास्क बांधकर सत्याग्रह प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला।
दरअसल अपने हक की लड़ाई लड़ रहे इस सोसायटी के निवासी हर रविवार को सत्याग्रह के माध्यम से अपनी आवाज उठाने का प्रयास कर रहे है। रविवार को भी निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
समिति के लोगों का आरोप है कि 2017 के बाद से यहां कभी चुनाव नहीं हुआ है । महागुण मॉडर्न सोसायटी AOA लंबे समय से विवादित रही है ।
लोगों का कहना है कि काफी समय से महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जाती रही है। सोसायटी में हर बिल्डिंग का अपना सोशल मीडिया पर ग्रुप बना हुआ है। इसमें लोग अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा भी करते हैं तो कुछ मेंबर द्वारा महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर उनको शांत कर दिया जाता है।