ग्रेटर नोएडा में मौसम परिवर्तन के साथ ही हर साल बारिश के दौरान जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है। शहर के सभी अंडरपास में पानी भर जाने के कारण यातायात में रुकावट और जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इस विकराल समस्या से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार मूर्ति चौक पर बन रहे अंडरपास में जल निकासी के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।
चार मूर्ति चौक पर बनने वाला अंडरपास 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है और इसके निर्माण का कार्य अगले वर्ष जून तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अंडरपास का मुख्य उद्देश्य बिसरख और गाजियाबाद के बीच आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाना है। इसके साथ ही, अंडरपास के निर्माण से जलभराव की समस्या को सुलझाने के लिए 600 मीटर लंबी एक पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जो वर्षा के दौरान पानी को सीधे हरनंदी क्षेत्र में पहुंचाएगी।
परियोजना विभाग के महाप्रबंधक, एके सिंह ने जानकारी दी कि पाइपलाइन के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य अंडरपास में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाधान करने के लिए विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी।