main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टजेवरदादरीयीड़ाराजनीति

गौतम बुद्ध नगर भाजपा में उठे विद्रोह के स्वर, ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी की कार्यशैली को लेकर विरोध तेज, जिलाध्यक्ष ने कहा जिनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पा रही वो ही कर रहे विवाद!

लंबे समय से गौतम बुध नगर भाजपा संगठन में विद्रोह की दबी चिंगारी आखिरकार आग में बदलनी शुरू हो गई है । इसका आरंभ ग्रेटर नोएडा मंडल से हो रहा है । ग्रेटर नोएडा के भाजपा कार्यकर्ताओ ने ग्रेटर नोएडा के भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने अर्पित तिवारी ने उनसे कहा कि मैं यहां ग्रेटर नोएडा के स्थानीय कार्यकर्ताओं की राजनीति खत्म कर दूंगा ना उन्हें किसी कार्यक्रम में शामिल करूंगा ना ही किसी अभियान की सूचना दूंगा क्योंकि मैंने अपने हिसाब से टीम बनाई है।

एनसीआर खबर से बातचीत में राजेश शर्मा ने कहा दावा किया कि अर्पित तिवारी द्वारा बनाई गई टीम में मौजूद सभी पदाधिकारी बाहर से हैं दावे के अनुसार मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी स्वयं फिरोजाबाद के रहने वाले हैं जबकि मंडल महामंत्री मुकेश दीक्षित एटा के रहने वाले हैं इसके साथ ही मंडल महामंत्री रवि श्रीवास्तव गोरखपुर राघवेंद्र त्रिपाठी इलाहाबाद के रहने वाले हैं यहां तक की मीडिया प्रभारी भगवत शर्मा भी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं राजेश शर्मा के आरोप हैं कि 33 प्रतिशत कोटा की जगह मात्र एक महिला श्रीमती अमित सिंह को मंडल मंत्री बनाया गया है ।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1
540873501 4160915670812224 4892097763676887416 n

पूर्व मंडल टीम के महामंत्री गजेंद्र दत्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पहली बार ऐसा हो रहा है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है। न तो किसी कार्यक्रम की सूचना दी जाती है और न किसी अभियान के बारे में अवगत कराया जाता है। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ गंदा व्यवहार किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है।

Advertisement
NCR Subscriptions

पुरे प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने एनसीआर खबर से बातचीत में इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संगठन में जिनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पा रही वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी पर लगे आरोपों पर बचाव करते हुए कहा कि संगठन में नए लोगों को मौका दिया जा रहा है उनकी पूरी टीम बेहतरीन काम कर रही है जिले में मन की बात का रिकॉर्ड पूरे 99% तक एप पर अपलोड किया जा रहा है और ऐसा उनके सक्षम पदाधिकारी के चलते ही हो रहा है ।

वही राजेश शर्मा के आरोपों पर जवाब देते हुए सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने शर्मिंदगी से युक्त पोस्ट बताया है उन्होंने कहा ग्रेटर नोएडा प्रवासियों का ही शहर है 90% आबादी बाहर से आने वालों की है जो भाजपा को बिना किसी शर्त समर्थन भी करते हैं और बंपर वोटिंग से भाजपा की विजय सुरक्षित करते हैं ऐसे में वह पुणे ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई देते हैं

भाजपा संगठन में बढती स्थानीय बाहरी लड़ाई का सीधा असर विधानसभा चुनाव पर

ऐसे में गौतम बुध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा मंडल से शुरू हुई स्थानीय बाहरी की लड़ाई क्या बाकी अन्य 10 मंडलों में भी सतह पर आएगी, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं दरअसल इससे पहले दादरी नगर मंडल में अध्यक्ष पर कई आरोप लगे थे वहीं बिसरख मंडल में भी अंतर विरोधों की लंबी कहानियां हैं। वर्तमान मंडल अध्यक्ष को बदले जाने को लेकर राजनैतिक उठापटक और दावेदारी भी कई विवादों को जन्म देती है। चर्चा है कि पार्टी जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा तक या तो ये बातें पहुँच नहीं रही है या फिर वो जानबूझ कर इनको नज़र अंदाज कर रहे है, राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार अगर पार्टी जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम में उठ रहे विवादों और विद्रोह को समय रहते नहीं सुलझाया तो इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा साथी बाहरी बनाम स्थानीय के मुद्दे का फायदा विपक्षी दल उठाने लगेंगे । चर्चा है कि मंडल अध्यक्षों के खिलाफ उठ रही आवाज़ अंततः जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के कार्यशैली पर ही बड़ा प्रश्न खड़ा कर देंगी ।

इसके साथ ही जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के समय कार्यकर्ताओं की अनदेखी के ऐसे आरोपो पर भाजपा के नेतृत्व ने जल्द सुलझाने की कोशिश आरंभ नहीं की तो 2027 के विधानसभा चुनावो में ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्रेटर नोएडा जैसे शहरी आबादी वाले क्षेत्रों में पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है।

Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button